
Yuzwendra Chahal और Dhanashree Verma के Divorce का खुलासा किया Dhanashree ने । भारतीय प्रसिद्ध क्रिकेटर और राइट हैंड स्पिनर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धनुश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी में सोशल मीडिया तथा क्रिकेट जगत में बहुत सारी सुर्खियां बटोरी परंतु अफसोस की शादी के मात्र पांचवें साल में ही इन दोनों का तलाक हो गया ।
Divorce की वजह
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को हुआ लेकिन उनके तलाक की असली वजह क्या रही वह किसी को पता नहीं थी लेकिन हाल ही में सुर्ख़ियों से पता चला है कि इन दोनों की तलाक की वजह और कुछ नहीं बल्कि निवास स्थान की जगह थी ।
Mumbai – Haryana को लेकर हुआ तलाख.?
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी के अनुसार युजवेंद्र चहल और धनुश्री वर्मा के शादी में हुई तलाक का एकमात्र वजह उनके रहने का ठिकाना था यह दोनों अपने रहने की जगह को लेकर एक दूसरे से सहमत नहीं थे जिसकी वजह से 22 दिसंबर 2020 में हुई उनकी शादी मात्र 5 साल के रिश्तों के बाद 20 मार्च 2025 को ही टूट गई ।
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी और मौजूदा खबरों के अनुसार Chahal की शादी के बाद धनश्री उनके और उनके परिवार के साथ हरियाणा वाले घर में ही रहती थी । वह मुंबई कभी-कभी कम से ही जा पाती थी , हालांकि Dhanashree एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी इसलिए उनका मुंबई आना-जाना लगा रहता था । इसलिए धनश्री , चहल के साथ मुंबई में ही शिफ्ट हो जाना चाहती थी । मगर चहल अपनी माता-पिता को हरियाणा में छोड़कर मुंबई में शिफ्ट होने के लिए राजी नहीं था और इसी आपसी मतभेद में दोनों की तलाक तक हो गई ।
हालांकि चहल , धनश्री या उन दोनों के माता-पिता ने मीडिया के सामने ऐसा कुछ प्रस्ताव नहीं रखा है उन्होंने बस इतना बताया है कि उन दोनों की आपसी सहमति को ध्यान रखते हुए को ही दोनों का तलाक हुआ है।
4 करोड़ 75 लाख की alimony
ICC Champions Trophy खत्म होने के बाद और IPL शुरू होने के ठीक पहले मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में 20 मार्च का दोनों का तलाक हुआ और इस तलाक में युजवेंद्र चहल को 4 करोड़ 75 लख रुपए धनेश्वरी वर्मा को देने पड़े रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ 37 लख रुपए चहल ने धनश्री को दे दिए हैं और बाकी के पैसे चहल धनश्री को जल्द ही दे देंगे ।