---Advertisement---

” World Car of The Year – 2025 ” award से सम्मानित Kia EV3 की ऐसे शानदार फीचर्स की पागल जो जाएंगे आप ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

” World Car of The Year – 2025 ” award से सम्मानित Kia EV3 की ऐसे शानदार फीचर्स की पागल जो जाएंगे आप ।

World Car Of The Year – 2025

Kia EV3 को “World Car Of The Year – 2025” के सम्मान से 16 अप्रैल 2025 को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में सम्मानित किया गया । न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में ऐसे बहुत से बेहतरीन कार आए थे जो लुक , स्टाइल , कंफर्ट , माइलेज और सेफ्टी परपस से एकदम टॉप पर रहते होंगे लेकिन फिर भी Kia EV3 ने उन सभी कार को पीछे करके बेस्ट कर ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड अपने हाथों लिया है । तो आईए जानते हैं कि इस कार की कुछ शानदार फीचर्स और कीमत ।

दुनिया में आज तक ऐसे सैकड़ो कार और सुपरकार निकली है जो अपने कंफर्ट , माइलेज , लुक , स्टाइल और सेफ्टी परपस से एकदम टॉप पर रहती है । लेकिन उन सभी कारों में Kia EV3 Electric Car ने दुनिया की सबसे बेहतरीन कार घोषित किया है । तो आप समझ ही सकते होंगे कि इस कार में कुछ ऐसी फीचर्स या बात होगी जो अन्य सभी कारों में नहीं होगी । इसलिए तो Kia EV3 Electric Car को ” World Car Of The Year – 2025 ” सम्मान से सम्मानित किया गया है ।

Kia Car’s 3rd Win

Kia EV3 Electric Car कि ये जीत कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि इससे पहले भी Kia Telluride ने 2020 में और Kia EV9 ने 2024 में यह किताब जीता है । यानी कि यह Kia की तीसरी कार बन चुकी है जिसे world Car of The Year सम्मान से सम्मानित किया गया है । Kia कंपनी अपने शानदार और दमदार परफॉर्मेंस से एकदम टॉपर बनी रह रही है ।

Kia EV3 में खाश बात क्या है ?

Kia EV3 एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जो न केवल देखने में शानदार लुक देती है बल्कि फीचर्स के मामले में भी सबसे टॉप पर है । इसमें लंबी रेंज , हाई टैक इंटीरियर , स्मार्ट कनेक्ट फीचर और कभी उपयोगी प्राइस टैग मिलता है । इस कार को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो इलेक्ट्रिक कार के स्टाइल , टेक्नोलॉजी और बजट तीनों को पसंद करते हो । जिसका एक्स शोरूम प्राइस लगभग 30 लाख हो सकता है ।

कैसे बने Kia EV3 सबसे बेस्ट कार

वर्ल्ड कार ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसी भी गाड़ी को ऐसे ही नहीं मिल जाता है । इसके लिए कुछ खास शर्तें होती है जिसमें आपको सालाना कम से कम 10,000 यूनिट बननी चाहिए । इसके साथ ही प्राइस लग्जरी सेगमेंट से कम होनी चाहिए । दुनिया में काम से कम दो बड़ी बाजरे जैसे इंडिया , यूरोप और चीन में बिकनी चाहिए । Kia EV3 इन सभी शर्तों को पूरा करती है जिसके लिए वह वर्ल्ड कर ऑफ द ईयर के दावेदार बनी थी तथा इसके अन्य दावे दावेदार भी BMW , Hyundai तथा Porsche जैसे प्रबल दावेदार थे ।

---Advertisement---

Leave a Comment