---Advertisement---

War 2 : Hrithik Roshan और Junior NTR की लॉन्च हुए ” War 2 ” का Teaser

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Teaser Launch

यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स के सबसे ज्यादा इंतजार करने वाली फिल्म वार 2 का फाइनली यूट्यूब पर टीजर रिलीज हो चुका है । व्हाट टू कट टीजर आते ही इसने अपना धमाका फैंस के बीच में बिखेर दिया है । रितिक रोशन के वार के जबरदस्त सफलता के बाद अब रितिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ वार 2 की धमाकेदार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे जिसने गजब का एक्शन और कमल का सीक्वेंस होगा ।

Junior NTR के Birthday पे Fans को मिला गिफ्ट

यशराज फिल्म्स नेम टीजर को जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर लॉन्च किया है ।  फैंस को जूनियर एनटीआर और यशराज फिल्म की तरफ से इतना बड़ा तोहफा जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर मिलना बहुत ही स्पेशल अनुभव देता है । इसके बाद फैंस ने भी टीज़र पर अपना भरपूर प्यार दिया है और इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट करने का मार्गदर्शन भी दिया है ।

टीज़र की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर के एंट्रेंस डायलॉग से जहां वे बताते हैं कि वह कब से कबीर यानी रितिक रोशन पर नजर कराए बैठे हैं । पहले ही सीन से यह साफ हो जाता है कि कबीर से उसकी पुरानी नाराजगी है जिसकी वजह से वह बदला लेने पर तुला है । किसी भी हाल में हुए कबीर कोहराना चाहता है और कबीर से अपना पुराना बदला लेना चाहता है ।

Kiara Advani ka Killer Look

1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच आज पानी बर्फ हर जगह लड़ाई होती दिखाई गई है । एक दूसरे पर हावी दोनों एक्टर का लुक बेहद दमदार दिख रहा है । दोनों ही अपने अंदाज से फैंस के दिलों दिमाग पर अच्छा जाने की तैयारी कर रहे हैं । फिल्म के जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त ट्रांसपोर्टेशन लिया है जो जूनियर एनटीआर के फर्स्ट अपीरियंस से साफ जाहिर हो रहा है । हालांकि फिटनेस के मामले में ऋतिक हमेशा से ही ओं प्वाइंट रहते हैं । वैसे अगर बात की जाए फिल्म में तो जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन के ग्लैमर के अलावा भी इसमें कियारा आडवाणी का तड़कता भड़कता ग्लैमर भी सामने आ रहा है ।

---Advertisement---

Leave a Comment