---Advertisement---

Vivo X200 FE : भारत में कीमत , शानदार फीचर्स , कैमरा , स्पेसिफिकेशन और आदि अन्य जानिए

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Vivo X200 FE : Vivo की कंपनी भारत में एक भरोसे का प्रतीक बन गई है । जब भी ग्राहकों को एक नया फोन की तलाश होती है तो वह सबसे पहले Vivo के द्वार पर दस्तक देते हैं । आज जहां हर एक ब्रांड अपनी अलग अलग स्मार्टफोन को लॉन्च करके मार्केट में अपनी नई मुकाम हासिल कर रहा है । वही Vivo जैसी कंपनियां अपने पिछले कई सालों के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से अभी भी सर्वोच्च पर बनी हुई है । अगर आप अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और अगर आपको एक नया फोन चाहिए तो आपके लिए यह खुशखबरी है कि Vivo स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है अपने दो नई पेशकश – Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5

Vivo कंपनी के द्वारा दोनों ही स्मार्टफोन को सबसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था और वहां लांच होने के फलस्वरुप इसके स्पेसिफिकेशंस और दमदार परफॉर्मेंस के बारे में लोगों को पता चल चुका है । Vivo X200 FE की सभी जानकारियां सामने आई है । तो आईए निम्न में जानते हैं इस कमल के फोन के  भारत में लांच होने की तारीख , इसकी कीमत , इसके परफॉर्मेंस और इसके स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में ।

Vivo X200 FE भारत में आज ही होगा लॉन्च

अगर आप बड़ी बेसब्री से Vivo X200 FE  का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है की Vivo अपने इसने स्मार्टफोन को आज ही के दिन यानी 14 जुलाई दोपहर के 12 बजे लॉन्च करने वाला है । इसके लांच होने के तुरंत बाद आप इसे फ्लिपकार्ट या vivo की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं ।

भारत में क्या होगी इसी कीमत

टेक्नोलॉजी की दुनिया के जगत Paras Guglani के अनुसार , Vivo X200 FE कि भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत एवं इसके बेस मॉडल की कीमत 49,999 होगी तो वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 54,999 हो सकती है । यह फोन भारती मार्केट में दो वेरिएंट में लांच होने वाला है : 12GB RAM + 256 GB Storage and 16 GB RAM + 512 GB Storage के साथ ।

फोन के फीचर्स दंग कर देंगे आपको

Vivo X200 FE

बात करें इस फोन के फीचर्स की तो इसकी बराबरी में अभी तक कोई फोन टक्कर नहीं ले सकता है । इस फोन में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसका उपयोग अपने पहले कभी नहीं किया होगा । इसमें आपको Media Tek Dimensity 9300 + processor मिलता है जो की एक ऑक्टा कोर चिपसेट है । इसके साथ इसमें आपको LPDDR5X 12 GB RAM और 512 GB तक का UFS 3.1 Stroage भी मिलता है । इस फोन के फीचर्स कितने आधुनिक हैं कि इसमें कंफीग्रेशन से भरी ऐप्स और बड़े-बड़े GB वाले हाईटेक वाले गेम बड़ी ही स्मूथ परफॉर्मेंस देंगे ।

लंबी बैटरी और तेज चार्जिंग

आज के इस आधुनिक दौर में आपको नए-नए फोनो में कई सारे तकनीकी आधुनिकता देखने को तो मिल जाएगी मगर हां इस आधुनिकता के कारण उन फोनो की बैटरी लाइफ या चार्जिंग ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती है । लेकिन इस फोन में ऐसी कोई भी समस्या आपको देखने को नहीं मिलेगी । इसमें आपको 6000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जो 90 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होता है ।

बड़ा , दमदार और स्टाइलिश डिस्प्ले

यह फोन आपको काफी स्लिम फिगर में मिलेगा जिसकी मोटी सिर्फ 7.99 mm और वजन केवल 186 ग्राम ही रहेगा और अगर बात करें इसका डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 1500 के रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । जिससे आपको ब्राइटनेस , क्लियर विजन , स्मूथ गेमिंग और लेक जैसी कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलेगी ।

खूबसूरत कैमरा जो आपकी हर याद को बनाए खास

आज की युवा फोटोग्राफी के पीछे इतने दीवाने हो गए हैं कि अगर उनके फोन में कॉलिंग का सिस्टम भी ना दिया जाए तो चलेगा लेकिन अगर कमरे में थोड़ी दिक्कत है तो वह फोन उनके लिए कोई काम का नहीं है । खास फोटोग्राफी के परपस से बनाया गया Vivo X200 FE में आपको Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है।

  • 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  • 50 MP का टेलीफोटो कैमरा
  • 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस

Disclaimer : Vivo X200 FE के बारे में दी गई उपयुक्त सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कृपया खरीदने से पहले ब्रांड की वेबसाइट या प्रमाणिक रिटेलर स्रोत से इसकी पुष्टि जरूर करें । धन्यवाद !

Read More

New Huawei Patent

Toyota RAV4 2025

Samsung Galaxy Z Fold 7

---Advertisement---

Leave a Comment