Vivo X Fold 5
अगर आप पिछले कई दिनों से एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जो काफी बजट फ्रेंडली हो , जिसकी फीचर्स काफी आधुनिक हो तथा जिसका कैमरा काफी स्मूद हो । तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं , जहां आज हम आपको भारत में हाल ही में लांच होने वाली Vivo X Fold 5 से परिचित करेंगे । Vivo के फोन भारतीय मार्केट में अपने बेस्ट पिक्चर क्वालिटी और बेस्ट बैटरी परफॉर्मेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती है । यही कारण है कि कोई यूजर जब नया फोन लेने के बारे में सर्च करता है तो वह सबसे पहले Vivo कंपनी के मोबाइल से परिचित होता है ।
Vivo X Fold 5 सबसे पहले चीन में लॉन्च की जाएगी और उसके बाद इसे भारत में तकरीबन जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा । यह एक फोल्ड फोन है जिसे आप फोल्ड कर सकते हो एवं जिसकी प्रसिद्ध भारत में तो काफी ज्यादा है । तो आईए आगे बात करते हैं इस फोल्ड फोन के कई अन्य सारे फीचर्स , कीमत और भारत में इसके लॉन्च डेट के बारे में ।
Launch Date in India
Vivo कंपनी इस फोन को सबसे पहले अपने घरेलू चीन देश में लॉन्च करेगी जो वहां 25 जून को लॉन्च होगा । भारत में यह फोन आते आते कम से कम 15 दिन का समय लग जाएगा जिसकी तिथि 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बताई जा रही है ।
Features that you’ll never forget

Vivo X Fold 5 में 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें आपको Zeiss बेक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा । इस फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है । यह फोन 40W के वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जिसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिलेगा ।
Also Visit Here For Trendy Content https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
Big Display
इस फोन में आपको 8.03 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले और 6.53 इंच का LTPO AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा । इस फोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 के Nits Brightness को सपोर्ट करता है । जिसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 का powerful processor दिया जाता है ।
Stroage and Camera

Vivo X Fold 5 मे आपको 16 GB RAM और 512 GB कॉल स्टोरेज प्रदान किया जाता है । इसकी Triple rear camera 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर , Ultra wide lens दिया जाता है । जिसमें इसकी फ्रंट में डुअल कैमरा 32 MP दिया जाता है । जिसकी पिक्चर क्वालिटी किसी DSLR से काम नहीं होगी ।
Water Resistance
IPX8 , IPX9 , IPX9 + जैसे आधुनिक फीचर इस फोन को पानी से सुरक्षित रखती है तथा इसमें IP5X जैसे फीचर्स इसे धूल और मिट्टी से बचाती है । सीधे शब्दों में कहां जाए तो यह फोन पानी , धूल , मिट्ठी और बरसात सभी प्रकार के झंझटों का सामना कर सकता है ।
Price

इसकी वर्तमान में प्राइस 1,49,990 रुपए बताई जा रही है जो अपने लॉन्च डेट के साथ विभिन्न मॉडल और स्टोरेज किसी सुविधा के साथ ज्यादा और काम भी हो सकती है । ऐसे में अभी हम इसका सटीक प्राइस नहीं बता सकते हैं । बेहतर होगा कि आप इसको लांच होने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्च करें ।
Disclaimer
उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है । जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो अपने नजदीकी दुकान या ऑनलाइन अच्छे से सर्च करें और उसके फीचर्स को जानकर खरीदें । धन्यवाद !
People Also Searched For
