---Advertisement---

Vivo T4 Lite 5G : Launch date in India , Features , Price , Camera and many more

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Vivo T4 Lite 5G

मार्केट में आए दिन नए-नए मॉडल के नए-नए फोन लॉन्च होते रहते हैं । ऐसे में कौन सा फोन हमारे लिए सही है और किस फोन की कीमत उसके फीचर्स के अनुसार सही है । यह जानना और परखने काफी मुश्किल हो जाता है । तो अगर आप भी एक नए फोन की तलाश कर रहे हैं , जिसकी फीचर्स , स्पेसिफिकेशन , बैटरी पावर और प्राइस काफी उपयोगी हो । तो आप Vivo T4 Lite 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं । जो आपके दैनिक उपयोग में एकदम खड़ा उतरेगा और जिसका प्राइज आपके लिए काफी सस्ता भी होगा ।

इस फोन में दी गई सारी सुविधाएं और फीचर्स अन्य फोन के मुकाबले काफी सुविधाजनक और आरामदायक है । तो अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है तो आप इस फोन के साथ निश्चित रूप से जा सकते हैं । जो आपको कम बजट में एक प्रीमियम लुक , एडवांस्ड फीचर और परफेक्ट कैमरा की क्वालिटी प्रदान करता है ।

Specification That you’ll never forget

Vivo T4 Lite 5G

Vivo T4 Ultra 5G में आपको MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर मिलेगा । इसका डिस्प्ले 6.74 इंच का होगा जिसमें 1000 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा । इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी जाती है जो 15W के तेज चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जिससे आपका फोन मिनट में जीरो से 100% चार्ज हो जाएगा । इसकी बैटरी पावर के अंदर आप कुछ ऐसे लगा सकते हो कि इस हैंडसेट में आप 70 घंटा म्यूजिक , 19 घंटा Gaming और 22 घंटा videos का लुप्त उठा सकते है ।

Also Visit Here https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

Launch Date in India

Vivo कंपनी द्वारा इस फोन को 24 जून को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा जिसे आप फ्लिपकार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं । कंपनी ने हाल ही में इस फोन के लॉन्च डेट की जानकारी प्रेस मीडिया के द्वारा जनता को दी है । जिस कीमत फिलहाल अभी ₹10000 के करीब बताई जा रही है तथा इसके ज्यादा स्टोरेज और RAM की कीमत तकरीबन 14,999 के करीब बताई जा रही है ।

Camera

Vivo  कंपनी के हैंडसेट अपनी अच्छी कैमरा क्वालिटी के कारण ही लोगों के बीच में चर्चा में बनी रहती है । Vivo के इस हैंडसेट में ड्यूल कैमरा मिलेंगे जिसमें रियर कैमरा 50MP का तथा फ्रंट कैमरा 8MP का मिलेगा । यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जो Emerald Blaze और Phantom Grey हैं ।

Storage

इसमें आप भिन्न-भिन्न दामों पर विभिन्न स्टोरेज की व्यवस्था लगा सकते हैं जिसमें आपको 4 GB या 6 GB या 8 GB RAM की सुविधा मिलती है । साथ ही साथ आप इसमें 128 GB storage या 256 GB storage का लुप्त भी उठा सकते है ।

Who should Buy

Vivo का यह हैंडसेट उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो एक लंबी बैटरी लाइफ के साथ-साथ आउटडोर में एक अच्छी खासी ब्राइटनेस फीचर्स के तौर पर अपने मोबाइल में ढूंढते हैं । इसकी बैटरी पावर काफी मजबूत है जिसका एक बार चार्ज करके आप अच्छा उपयोग कर सकते हैं । साथ ही साथ इसके 5G कनेक्शन इसको और भी उपयोगी बनता है ।

Disclaimer

हमने उपयुक्त सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से संगठित करके आपको दी है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो ऐसे में अगर आप Vivo T4 Lite 5G को खरीदने में दिल जिस पर दिख रहे हैं तो आप अपने नजदीकी दुकान या ऑनलाइन इसकी रिव्यू जरूर देखें । धन्यवाद !

Also Visit for ” Vivo T4 Lite 5G “

https://www.gadgets360.com/mobiles/news/vivo-t4-lite-5g-india-launch-date-specifications-features-flipkart-8706940

People Also Searched For

---Advertisement---

Leave a Comment