
Vignesh Puthur
IPL 2025 , CSK vs MI : 24 वर्षीय विग्नेश पुत्तुर केरला के एक ऑटो चालक के बेटे हैं , जिन्होंने केरला में उच्च स्तर का क्रिकेट भी नहीं खेला है । केरल में ही अपने क्लब क्रिकेट की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन दिया जिन्हें मुंबई इंडियंस के Scouting Team ने देख उन्हें ऑप्शन में 30 लख रुपए देकर अपने टीम में शामिल कर लिया ।
पहला मैच
विग्नेश पुथुर जो कि एक ऑटो रिक्शा चालक के पुत्र है , उन्होंने IPL 2025 के अपनी पहले ही मैच चेन्नई बनाम मुंबई में एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए और अपने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 32 रन देखकर चेन्नई के 3 बल्लेबाजों को चलता किया जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड , शिवम दुबे और दीपक हुडा भी शामिल थे ।
विग्नेश की प्रारंभिक क्रिकेट की Journey
2 मार्च 2001 में प्रिंथलमाना , मलप्पुरम पुर जिले , केरला में जन्मे विग्नेश पुतुल ऑल राउंडर – दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है । विग्नेश पुतुल युवा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मिलने वाले तीसरी युवा खिलाड़ी बन चुके हैं जिम भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है ।
विग्नेश की क्रिकेट की जर्नी की शुरुआत लोकल सर्किट्स से हुई जहां वह मीडियम पेस बाल कर रहे थे तभी केरल के क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ के कहने पर उन्होंने मीडियम पेज को लेफ्ट हैंड स्पिन में तब्दील किया और उसके बाद सेंट थॉमस कॉलेज में केरला कॉलेज प्रीमियर T20 लीग में जॉली रसपुर क्रिकेट क्लब से खेलते हुए अपनी शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन दिया ।
विग्नेश ने केरल क्रिकेट लीग ( KCL ) में अपनी खेल की दावेदारी रखी थी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेयर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में खेला था जिनमें उन्होंने तीन मैच में दो विकेट लेकर मुंबई स्काउट टीम को खुश कर दिया जिसकी वजह से मुंबई ने इस साल भी एक नए युवा खिलाड़ी को लेकर उन्हें फर्श से आर्ष तक का सफर दिखा दिया ।
Vignesh Puthur की कुछ जानकारी
- जनम : 2 मार्च 2001
- जनम स्थान : प्रिंथलमाना , मलप्पुरम जिला , केरला
- डेब्यू : IPL 2025 , MI
- पिता : सुनील कुमार ( ऑटो चालक )
- माता : के. पी. बिंदु
- शिक्षा : MA in Arts ( PTM Govn College )
- गर्लफ्रेंड : Unknown
- Cars : Unknown
- Networth : 30 लाख+