---Advertisement---

VIDA VX2 Electric Scooter 2025 : Launch In India , Price , Features , Specification and More

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

VIDA VX2 Electric Scooter 2025

अगर आगामी कई दिनों से आपकी तलाश एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर है । जो अपनी परफॉर्मेंस , दमदार बैटरी पावर और गजब के इंटीरियर से आपका दिल जीत ले । साथ ही साथ वह आपके पैसों की भी बचत करें । तो ऐसे में आज हम आपको Hero कंपनी द्वारा लांच की गई VIDA VX2 Electric Scooter 2025 से परिचित करेंगे । जो आपकी हर एक समस्या का हाल निकाल कर देगी तथा आपको हर एक नए रास्ते ढूंढने में भी काफी मदद करेगी ।

Hero के इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA ने अपनी नई पेशकश को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है , जो दो मॉडल में आपके सामने दिखेगी । यह दोनों मॉडल्स VIDA VX2 GO और VIDA VX2 PLUS के रूप में उपलब्ध है । Hero ने जितना भरोसा अपनी motorcycle में कमाया है । हीरो अब उतना ही भरोसा अपनी VIDA के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटी में भी कमाने वाला है । तो आईए जानते हैं निम्न में Hero VIDA VX2 ELECTRIC Scooty के कुछ स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और इसके कीमत के बारे में ।

Visit here for more trendy content https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

VIDA VX2 Price

VIDA VX2

Hero कंपनी ने इसे Battery as a service मॉडल के साथ पेश किया गया है । जिसकी वजह से आप Proper किलोमीटर जान के इसे इस्तेमाल कर सकते हैं तथा इसके तहत ही अपने यात्रा को संचालित कर सकते है । VIDA VX2 GO की कीमत 99,490 है तथा VIDA VX2 PLUS की कीमत 109,990 है ।

VIDA VX2 Features

VIDA VX2 के दोनों मॉडल में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं । इसमें आपको रिमोट इमोबिलाइजेशन और क्लाउड कनेक्टिविटी की सुरक्षा प्रदान की जाती है । VIDA VX2 PLUS मैं आपको 4.3 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिलती है वही VIDA VX2 GO में आपको 4.3 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है । इन दोनों के स्क्रीन में टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है ।

Charging , Battery and Speed

VIDA VX2 की दोनों मॉडल वर्तमान में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटी से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देती है । VIDA VX2 GO 92 किलोमीटर तक की शानदार रेंज 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रदान करती है । इसमें आपको 2.2 kWh की  बैट्री कैपेसिटी मिलती है जो महज 3 घंटे 53 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाती है ।

वही बात की जाए अगर VIDA VX2 PLUS की तो इसमें 142 किलोमीटर तक की शानदार रेंज मिलती है जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्रदान करती है । इसमें आपको 3.4 kWh की बैट्री कैपेसिटी मिलती है जो महज 5 घंटे 39 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाती है ।

VIDA VX2 Design

VIDA VX2 के दोनों मॉडल का डिजाइन काफी आकर्षित लगता है जो दूर से ही आपके मन को मोह लेगी । इन दोनों मॉडलों को इंद्रधनुष की तरह ही 7 गजब के कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है । दो लोगों के बैठने के लिए इसके सीट्स काफी चौड़े और आरामदायक है । इसके दोनों मॉडल में आपको 12 इंचेज के बड़े-बड़े पहिए देखने को मिलते हैं साथ ही इसके बेसमेंट पर 33.2 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है । हीरो कंपनी ने 5 साल या 50,000 किलोमीटर की चलन पर और 3600 से अधिक चार्जिंग पॉइंट के साथ एक मजबूत इकोसिस्टम का भी वादा किया है ।

Disclaimer

उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हो तो जरूर अपने नजदीकी हीरो के डीलरशिप या शोरूम में जाकर संपर्क करें और उसके बारे में अच्छे से जान पारक कर इसे खरीदे । धन्यवाद !

You must like this

---Advertisement---

Leave a Comment