---Advertisement---

Upcoming Launches in June : जानिए June में कौन कौन से धमाकेदार फोन होने लांच ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

अगर आप बहुत दिनों से कोई नया फोन लेने का सोच रहे हैं तो फोन खरीदने से पहले जरा इस आर्टिकल को पढ़ें जहां आज हम आपको जून महीने में लांच होने वाली कई शानदार शानदार मॉडल वाले फोन से परिचित करेंगे जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं । जून के महीने में OnePlus 13s , Infinix GT 30 pro और Vivo T4 Ultra जैसे कई शानदार फोन लॉन्च होंगे जिनके फीचर्स देखकर आप हैरान हो जाएंगे और इसे खरीदने के लिए बेचैन हो जाएंगे ।

Infinix GT 30 Pro

Infinix GT 30 Pro भारत में 3 जून को लॉन्च होगा । ये MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा ।  पिछले ही महीने भारत में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Pro मेबी योर प्रोसेसर दिया गया था । फोन में Infinix का ‘ Cyber Mecha Design ’ भी मिलेगा जिसमें बोल्ड वेरिएंट में व्हाइट लाइटिंग और डार्क प्लेयर वजन में RGB लाइटिंग देखने को मिलेगी । इसमें गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिक भी है । फिलहाल GT 30 Pro के बारे में अभी और डिटेल्स सामने नहीं आई है , लेकिन इसके ग्लोबल डेब्यु से हमें इस गेमिंग प्रोकॉस्ट डिवाइस के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है ।

OnePlus 13s

भारत में कंपैक्ट फोंस के दौर OnePlus 13s के साथ 5 जून से शुरू होगा । फोन में 6.32 इंच फॉर्म फैक्टर होगा और ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा , जो OnePlus 13 मैं भी मिलता है । इसके कंपैक्ट साइज के अलावा , 13s में Plus Key फीचर मिलेगा जो iPhone के एक्शन बटन जैसा होगा और यह आईकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करेगा । यह नया  Key AI Plus Mind को सपोर्ट करेगा जो स्क्रीन पर दिखने वाले इनफॉरमेशन को से Save , कैटलॉग और रिकॉल करने में मदद करेगा ।

Vivo T4 Ultra

Vivo मैं कंफर्म किया है कि T4 Ultra भारत में जल्द ही लॉन्च होगा , जिसमें 100x जम वाला पेरिस्कोप तेल फोटो कैमरा होगा । फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है , लेकिन यह जून के पहले हफ्ते में आएगा । लिंक्स के मुताबिक , T4 Ultra मैं 6.67 इंच pOLED 120 HZ डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर हो सकता है । इसमें 50 MP IMX921 प्राइमरी सेंसर , 50MP पेरिस्कोप लेंस और 90W चार्जिंग स्पॉट भी दिया जा सकता है ।

Poco F7

पहले चर्चा थी कि इस May महीने में लॉन्च किया जाएगा लेकिन Poco F7 को अब जून 2025 में भारत में लॉन्च किया जाएगा । लिंक्स के मुताबिक यह Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से पावर होगा , जो हाल ही में लॉन्च हुए iq00 Neo 10 मैं भी है । फोन में LPDDR5X RAM , UFS 4.0 स्टोरेज और 7550 mAh बैटरी के साथ 90W वर्ल्ड फास्ट चार्जिंग हो सकता है । वही फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर , 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 20MP सेल्फी शूटर हो सकता है ।

OnePlus Nord CE 5

OnePlus Nord CE 5 को भारत में BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है और यह जून में लांच होगी । लिंक्स के मुताबिक डिवाइस में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच फ्लैट Full HD + OLED डिस्प्ले हो सकता है । ये MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 7100 mAh की बैटरी मिलेगी । फोटोग्राफी के लिए Nord CE 5 में 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा और 8MP Sony I अल्ट्रा वाइड लेंस हो सकता है ।

---Advertisement---

Leave a Comment