
New Delhi
अगर आप बहुत दिनों से एक ऐसी सस्ती , टिकाऊ, मजबूत और आरामदायक बाइक की तलाश कर रहे थे । तो अब आपकी तलाश खत्म हुई क्योंकि TVS कंपनी ने टीवीएस स्पोर्ट्स का नया मॉडल ES Plus को लांच कर दिया है । जिसमें टीवीएस को इस बार दो नए कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजारों में पेश किया गया है । जिसकी ग्राफिक्स और डिजाइन काफी दमदार और मजेदार है । टीवीएस की इस नए वेरिएंट को बेस ES वेरिएंट और टॉप एंड ELS वेरिएंट के बीच रखा गया है । जिसमें निम्न कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जिसे हम निम्न पॉइंट्स के जरिए जानेंगे ।
New TVS Sport के कमाल के फीचर्स

इस बार TVS Sport ES Plus मॉडल को दो नए कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है जो आपके सामने ब्लैक नियॉन और ग्रे रेड मैं पेश आएगा । इसके नए-नए कलर स्कीम में टैंक , फ्रंट फैदर , हेडलाइट काउल , साइड बॉडी पैनल और रिंग टकेलुस पर अपडेटेड ग्राफिक्स में दिया गया है । इसमें आपको USB चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है जिसके सहारे आप कहीं भी अपने फोन या हेडफोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं जो लंबी यात्रा में आपको कभी सहयोग करेगी । अब TVS Sport कुल 10 कलर ऑप्शन में आती है । इसमें स्पीडोमीटर , फ्यूल गेज , इकोनोमोमीटर और तिल तिल लाइट के साथ हिना लोग इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया गया है जो नए वेरिएंट में कलर स्कीम भारत पर बाकी कलर की तुलना में ज्यादा खूबसूरत लगता है ।

Modal Colour Option Price
- TVS ES : Blue , Red , Black , Gray : 59,881
- TVS ES Plus : Black Nilon , Grey Red : 60,881
- TVS ELS : Black Blue , Black Red , White Purple , Matric Blue : 71,785
TVS Sport’s ES Plus वेरिएंट को भारत में 60,881 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है । इसे बसे ES वेरिएंट और टॉप एंड ELS वेरिएंट के बीच रखा गया है । टीवीएस स्पोर्ट्स अपने सेगमेंट में हीरो HF Delux , बजाज प्लैटिना 110 और होंडा CD 110 ड्रीम को टक्कर देती है ।
इंजन की दमदार परफॉर्मेंस

TVS Sports के सभी वेरिएंट में 109.7 cc , सिंगल सिलेंडर , एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क पिक जनरेट करता है जो इसके कंफर्ट को और बढ़ा देती है तथा जिससे यह काफी स्मूद चलती है । इसकी टॉप स्पीड 90 Kmpl है । इसका वजन भी 112 किलोग्राम है । बाइक में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक है , लेकिन फ्रेंड देश का ऑप्शन भी इसमें शामिल है ।