
TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter
टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिविटी दिखाई थी । कंपनी ने अपने अधिकारी सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक के बाद एक कई टीचर को जारी किया था । जिसमें जूपिटर 125 का नया वर्जन दिखाया गया । खैर टीजर्स का यह सिलसिला अब जूपिटर 125 के नए वेरिएंट DT SXC के लॉन्च के साथ खत्म हो गया है । कंपनी ने बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस जूपिटर 125 के नए वेरिएंट को लांच किया है । इस नए वेरिएंट में कुछ खास फीचर्स को शामिल किया गया है और इसके शुरुआती कीमत 88,942 रुपए है ।
TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter की खासियत

हालांकि लुक और डिजाइन के मामले में यह स्कूटर ज्यादातर अन्य वेरिएंट के जैसा ही है । लेकिन कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं । जो इसे बाकियों से अलग करते हैं । इसमें दो नए डुएल टोन कलर का ऑप्शन मिलता है जिसमें आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे कलर शामिल है । इसके साथ ही कंपनी ने फ्लैट सिंगल पीस सीट के ही टोन के साथ डुएल टोन इनर पैनल भी जुड़े हैं । करीब से देखने पर , इसमें 3D एंबलम और बॉडी कलर ग्रैब रेल भी दिखाई देती है ।
इस नए वेरिएंट की कीमत मिड स्पोक डिस वेरिएंट से 3500 रुपए ज्यादा है और इसमें नए फीचर शामिल है । इसमें कलर एलसीडी डिस्पले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है । इसके अलावा इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा पर मिलती है । इसके बेस वर्णन की कीमत 80,740 रुपए से शुरू होकर टॉप वैरियंट स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए 92,001 एक्स शोरूम प्राइस है ।
TVS Jupiter 125 के वेरिएंट और कीमत
- Drum Alloy : 80,740
- Disc : 85,442
- DT SXC : 88,942
- Smartxonnect : 92,001
Power and Performance

TVS Jupiter 125 मैं कंपनी ने 124.8cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है । जो 8hp की पावर और 11 Nm का पिक टर्क जेनरेट करती हैं । इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसफर मिशन के साथ जोड़ा गया है । कंपनी का दावा है कि इसके इंजन को इस तरह से तूने किया गया है कि इसका पिकअप पहले से और भी बेहतर हो गया है । साथी इसका माइलेज भी 15% बढ़ गया है , हालांकि कंपनी ने कोई माइलेज फिगर शेयर नहीं किया है ।
TVS Jupiter 125 Features
- LED हेडलैंप
- सेगमेंट की सबसे लंबी सीट
- स्मार्ट डिजिटल कंसोल
- कॉल और SMS alert
- रियल टाइम एवरेज माइलेज इंडिकेटर
- लो फ्यूल वार्निंग लैंप
- फ्रंट फ्यूल फिलिंग सेटअप
- 33 लीटर अंदर सीट स्टोरेज
- 2 एल फ्रंट गलॉक बॉक्स
TVS Jupiter 125 के Hardwares

हार्डवेयर की बात कर तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोकल और पीछे हिस्से में ट्विन शौक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है । इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसके ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm हैं । न्यू जूपिटर में कंपनी ने आगे और पीछे बड़े टायर दिए हैं । 33 लीटर अंदर सेट स्टोरेज और फ्रंट में 2 लीटर अतिरिक्त स्टोरेज भी दिया गया है । जूपिटर 125 का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 , हीरो डेस्टिनी 125 , होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फेसिनो जैसे मॉडल है ।