TVS Apache RTR 200 4V
जैसे ही कोई युवा या कोई बाइक राइडर एक आरामदायक बाइक के बारे में सोचता है , तो उसके दिमाग में सबसे पहले TVS कंपनी की छवि बैठी है और बैठे भी क्यों ना भारत में TVS कंपनी ने 20 साल से भी ज्यादा समय तक भारतीय सड़कों पर और भारतीय लोगों के दिल में राज किया है । अगर आप बाइक प्रेमी और रीडिंग प्रेमी है और आप कोई सस्ती बाइक की तलाश में है जो अपने लुक और अपने परफॉर्मेंस के दम पर न केवल आपका बल्कि सड़क पर चल रहे हर एक लोगों का नजरिया अपनी और खींच ले । तो TVS कंपनी के द्वारा अपडेटेड वर्जन में लॉन्च की गई TVS Apache RTR 200 4V आपके लिए सबसे दमदार ऑप्शन के रूप में सामने आएगी ।
Features , जिसे आप भूल नहीं सकते
TVS कंपनी की बाइक अपनी आरामदायक फीचर्स और गजब के परफॉर्मेंस के कारण ही मार्केट में छाई रहती है । भारतीय बाजारों में TVS कंपनी द्वारा लांच की गई हर एक मॉडल की बाइक काफी शानदार होती है जो लॉन्च होते ही भारतीयों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ जाती है । इसी तरह नए TVS Apache RTR 200 4V में बेहतर हैंडलिंग के लिए गोल्डन फिनिश 37 mm यूपीएसआइड डाउन फॉक्स और हाइड्रो फॉरमैट हेंडलबार दिए गए हैं ।
स्टाइल में कोई समझौता नहीं

TVS Apache RTR 200 4V अपनी गजब की स्टाइल और दमदार लोक के कारण ही एक चर्चा का विषय है बनी रहती है जहां इस बार कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट के साथ लांच किया है । जिसमें क्लासी ब्लैक , मेट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे मैं उपलब्ध किया है । जबकि यह मोटरसाइकिल डुएल चैनल ABS और तीन राइट मोड से युक्त किए गए हैं । इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच , adjustable clutch और ब्रेक लीवर , पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , LED हैंड लैंप और तो TVS Smartxonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है ।
Power जिसे आप कभी भूल ही न पाओ
TVS की बाइक अपने गजब की स्टाइल और दमदार पावर के कारण ही चर्चा में रहती है । ऊपर हमने इसके स्टाइल के बारे में बात किया और अब बारी है इसके खतरनाक पावर के बारे में । इसमें 199 cc , सिंगल सिलेंडर , ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जो 9000 rpm पर 20.51 bhp की अधिकतम पावर और 7250 rpm पर 17.25 Nm कार्तिक तर्क जनरेट करता है और इन सारे फीचर्स के लिस्ट होने के कारण ही TVS आपकी हर राइट को कंफर्ट और मजे से भर देता है जिसके कारण आपको दूरी का पता नहीं चलता और आप सिर्फ सफर के मजे लेते रहते हो ।
Visit Our Blog : https://khabarbazar24.com/
Price भी काम और Mileage भी ज्यादा

TVS मॉडल की बाइक्स की या खासियत होती है कि यह अपने दमदार लोग और शानदार परफॉर्मेंस तो देती ही है साथ ही साथ यह काफी बजट फ्रेंडली भी होती है । ताकि इसको खरीदने में लोगों को कोई परेशानी ना हो और ना ही खरीदते वक्त बल्कि चलाते वक्त भी उन्हें ज्यादा पेट्रोल भरने की झंझट न महसूस हो । TVS Apache RTR 200 4V को भारत में वर्तमान में 154,000 एक्स शोरूम प्राइस रखा गया है । यह गाड़ी आपको 37 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है जो की आपके राइड को मजेदार बनाने के लिए काफी है ।
Disclaimer
हमने इन सभी तथ्यों को इंटरनेट तथा विभिन्न विभिन्न स्रोतों के तथ्यों से एकत्रित किया है । तो अगर आप इस बाइक को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं । तो अपने नजदीकी डीलरशिप या अपने नजदीकी बाइक शोरूम में जाकर इसके बारे में अच्छे से जानकार इसे खरीदे । धन्यवाद !
