---Advertisement---

TVS Apache RTR 160 2V and 180 2V  : Updated Version is ready to launch in India

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

TVS Apache RTR 160 2V and 180 2V

TVS कंपनी की दो प्रसिद्ध बाइक TVS Apache RTR 160 और TVS Apache RTR 180 दोनों ही इस सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक थी । जिसकी बाद में चर्चा और मांग दोनों ही बढ़ती ही जा रही थी । TVS कंपनी ने इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए । इसके नए अपडेट वर्जन को मार्केट में लाने के बारे में सोचा । हाल ही में TVS ने अपने किसी सोशल मीडिया हैंडल पर TVS Apache RTR 160 2V और TVS Apache RTR 180 2V के अपडेटेड वर्जन की टीजर लॉन्च किया है ।

Powerful Engine

अगर बात की जाए इन दोनों बाइक के पावरफुल इंजन की तो TVS Apache RTR 160 2V में 159.7 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड मोटर दिया गया है जो 8750 rpm पर 15.82 bhp और 7000 rpm पर 13.85 Nm का पिक टार्क जनरेट करती है । जो आपकी किसी भी राइट को और भी स्मूथ और मजेदार बना देगी । जिसमें आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल मिलता है । जिसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे है।

वहीं अगर बात की जाए TVS Apache RTR 180 2V की तो इसमें 177.4 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 9000 rpm पर 16.78 bhp और 7000 rpm पर 15.5 Nm का पिक टार्क जनरेट करती हैं । जिसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल मिलता है । जिसकी टॉप स्पीड 113 किलोमीटर प्रति घंटे है ।

Also Visit Here For the more trendy Content https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

Price

वर्तमान में TVS Apache RTR 160 2V की ex showroom कीमत 1.21 लाख से शुरू होकर 1.31 लाख के बीच में रहने वाली है । वही बात करें TVS Apache RTR 180 2V की तो इसकी ex showroom कीमत 1.35 लख रुपए होने वाली है ।

Braking and Suspension

दोनों ही बाइक्स सिंगल चैनल वाले ABS के साथ आती है जिसमें आपको सामने की ओर 270 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की और ड्रम ब्रेक मिलेगा ।

Advance Features

दोनों बाइकों में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें आपको स्पीड , फ्यूल और कल यात्रा की रेंज दिखाई जाएगी ।  इसमें आपको तीन प्रकार के Riding mode दिए जाते हैं जो Sports , Urban और Rain के लिए एकदम सटीक होगा जिसमें आपको गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स भी दिया जाएगा ।

Mileage

TVS Apache RTR 160 2V

TVS Apache RTR 160  2V का ऑन रोड माइलेज प्रति लीटर पेट्रोल पर 47 किलोमीटर का होगा तो वही TVS Apache RTR 180 2V का ऑन रोड माइलेज प्रति लीटर पेट्रोल पर 45 किलोमीटर का होगा ।

Other Facilities

TVS Apache RTR 160 2V का वजन आपको 137 किलोग्राम हो सकता है वही बात करें इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की तो वह 180 mm का होगा । वहीं अगर बात की जाए TVS Apache RTR 180 2V के वजन के बारे मैं तो इसका वजन 140 किलोग्राम होता और अगर इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो वह 180 mm होगा ।

Stylish Design

दोनों बाइक की लोक एक स्पोर्टी लुक होगा जिसमें आपको हेडलाइट , फ्यूल टैंक और साइड पैनल एक स्कूटी लुक देगा । बाइक की सीट की हाइट 790 mm होगी वही बाइक की कुल लंबाई 2085 mm होगी ।

Disclaimer

उपयुक्त दोनों बाइक से संबंधित जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इन बाइक्स को खरीदने में जरा सी भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप या TVS के शोरूम में जरूर इसकी देखरेख और जांच परख करके से खरीदे । धन्यवाद !

You must like this

Visit here for the more updates about TVS Apache RTR 160 2V and TVS Apache RTR 180 2V

https://www.bikewale.com/compare-bikes/tvs-apache-160-vs-tvs-apache-180/

---Advertisement---

Leave a Comment