---Advertisement---

TVS Apache RR 310 ( 2025 Updated Version ) शानदार फीचर , कमाल का माइलेज और गजब का परफॉर्मेंस ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

TVS Apache RR 310 के 2025 अपडेट वर्जन को भारतीय बाजारों में 17 अप्रैल 2025 को लांच किया गया है । पुराने वाले मॉडल के मुकाबले इसमें कई सारे नए फीचर्स और नए इंजन फैसेलिटीज के साथ लाया गया है । इतनी कम प्राइस में और इतना गजब का माइलेज देते हुए । यह बाइक आपको एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह अनुभव देगी । तो आईए जानते हैं इस शानदार से बाइक के कुछ अद्भुत से फीचर्स सस्ती कीमत और इसके माइलेज के बारे में ।

New Delhi

TVS Apache RR 310 के नए मॉडल को हाल ही में 17 अप्रैल की तारीख 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है । मार्केट में आपने बहुत सारे स्पोर्ट्स बाइक देखे होंगे उनकी रफ्तार का कोई भी मुकाबला नहीं लेकिन Apache की तरफ से निकलने वाला यह बाइक एक स्पोर्ट लुक के साथ स्पोर्ट्स बाइक वाले अनुभव के साथ-साथ आपको परफेक्ट बैलेंस भी देता है । जिसमें टैंक परफॉर्मेंस और रोजाना की उपयोगिता साथ ही साथ इसे कई स्मार्ट फीचर भी शामिल है । जो इसके सफर को और भी आरामदायक और मजेदार बना देती है । तो आईए जानते हैं TVS Apache RR 310 की कुछ शानदार फीचर्स के बारे में ।

1 . Built to Order Program

TVS के Apache RR 310 के अपडेटेड वर्जन 2025 को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे जैसे चाहे वैसे अपडेट कराकर अपने सुविधा अनुसार चला सकते हैं । इस बाइक में आपको तीन प्रमुख ऑप्शन मिलते हैं जो डायनेमिक किट , डायनेमिक प्रो किट और रेस रिप्लिका ग्राफिक्स है । इसके डायनेमिक किट में KYB की फूली एडजेस्टेबल सस्पेंशन , बरस कोडेड चैन और टायर प्रेशर मैंडेटरी सिस्टम दिया जाता है । वही डायनेमिक प्रो किट में इलेक्ट्रिक फीचर जैसे कॉर्निंग ABS , टैक्शन कंट्रोल , क्रूज कंट्रोल , हिल ओल्ड एसिस्ट और विल कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं । इसके रस लिप लिखा ग्राफिक्स में बाइक रेसिंग के लुक दिया गया है ।

2 . Tank Friendly Electronics

TVS Apache RR 310 का अपडेटेड वर्जन 2025 , उन मोटरसाइकिल में से एक है , जो तक ओरिएंटेड इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स के साथ आती है । इसमें चार रीडिंग नोट्स अर्बन , रैन , स्पोर्ट और टैंक मिलता है । हर एक मौसम और वातावरण के अनुरूप आप इस बाइक को कंट्रोल कर चला सकते हैं । साथ ही साथ इसमें मिलने वाली विदाई एडिशनल क्विक शिफ्ट , लॉन्च कंट्रोल और स्लोप डिपेंडेंट ब्रेकिंग इसे और भी ज्यादा खास बनाते हैं । इसके साथ इसमें कॉर्निंग ABS और टैक्सन कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं , जो आमतौर पर महंगी मोटरसाइकिल पर देखने को मिलती है ।

3 . Hardware Upgrades

इसमें विद टनल टेस्टेड विगलेट्स दिए गए हैं , जो बाइक की स्टेबिलिटी बनाते हैं । इसमें एडजेस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम मिलता है । इसमें मिलने वाले मैसोलीन रोड 5 टायसन शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी के साथ आता है , जो गीली सड़कों पर भी काफी अच्छी ग्रिपिंग देते हैं।

4 . Connected TFT Console

2025 Apache RR 310 मैं वर्टिकली माउंटेड 5 इंच टीएफटी कंसोल दिया गया है जो 8 भाषाओं को सपोर्ट करता है । इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , नेवीगेशन , डिजिडॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं । इसे SmartXonnect Race Telemetry केसरिया कनेक्ट करके रीडिंग डाटा , लैंप टाइम्स और जी फॉर्स जैसे ट्रक डिटेल्स को देख सकते हैं ।

5 . Price

TVS Apache RR 310 की अपडेट वर्जन 2025 के बेस वेदांत की एक्सेस शोरूम प्राइस 2,77,999 रुपए है तथा टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 3,43,999 रुपए रखी गई है ।

---Advertisement---

Leave a Comment