---Advertisement---

Triumph की Bikes पर कंपनी द्वारा दिया गया ऐसा शानदार ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Triumph की Bikes पर कंपनी द्वारा दिया गया ऐसा शानदार ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा ।

माइलेज , स्टाइल , कंफर्ट और लुक के नजरिए से Triumph की बाइक सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक है और अगर आप बहुत दिनों से Triumph की बाइक खरीदने का अवसर ढूंढ रहे थे । तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि अब Triumph की बाइक अप्रैल 2025 पर अमेजॉन में फ्री वाउचर लाने वाली है जिससे आपको एक शानदार बचत हो सकती है ।

अगर आप Triumph की नई बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है । जी हां क्योंकि Triumph ने अपनी स्टाइलिश बाइक्स स्पीड 400 , स्पीड T4 और स्क्रैंबलर 400X पर शानदार ऑनलाइन ऑफर घोषणा किया है । लेकिन ध्यान रखें यह ऑफर आपको बाइक वाले वेबसाइट ( Bikewale ) से ही खरीदने पर मिलेंगे जो आपकी भारी बचत करा सकती है ।

जानिए Offer के बारे में

इस ऑफर में मिलने वाले छूट की बात कर तो स्पीड 400 और स्पीड T4 खरीदने पर 3000 का अमेजॉन गिफ्ट वाउचर मिलेगा । वहीं ट्रैफैम स्क्रैंबल 400 X खरीदने पर 2000 का अमेजॉन गिफ्ट वाउचर मिलेगा । बाइक की डिलीवरी पक्की होते ही यह गिफ्ट वाउचर आपको व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए भेज दिया जाएगा ।

Triumph Speed T4 Features

भारत में Triumph सबसे सस्ती बाइक है । इसी खासियत है इसका हल्का वजन और स्मूथ परफॉर्मेंस । इसका 399 cc का शानदार इंजन बेहतरीन पावर देता है जो कि आपको सड़कों की भीड़ पर काफी सहायक सिद्ध होगी ।

Triumph Speed 400 Features

अगर आपको रेट्रो लुक्स के साथ मॉडर्न चीज चाहिए तो यह भाई आपके लिए है इसकी स्टाइलिश तो क्लासिक है साथ ही साथ यह लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो शानदार स्पीड और कंट्रोल देता है । जिसके साथ अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर निकलेंगे तो आपको जाम सड़कों पर काफी सहायता मिलेगी ।

Scrambler 400X Features

इस Bikes की Features खाश तौर पर उन लोगों के लिए सटीक है जो लोग ऑफ रीडिंग का मजा लेने जाते हैं तथा जो लोग पहाड़ों कीचड़ नदी तथा मैदान जैसे ऊपर खबर रास्ते में गाड़ी चला कर इसका मजा लेना चाहते हैं उनके लिए यह स्क्रैंबल 400x एकदम परफेक्ट है इसका रफ एंड टफ लुक और मजबूती इसे हर तरह से ऑफ रोडिंग और ऑन रेडिंग के लिए परफेक्ट बनता है जिसकी स्टाइल और टेक्नोलॉजी बहुत ही बेहतरीन है ।

---Advertisement---

Leave a Comment