Top 5 safest cars in India
कोई भी ग्राहक जब अपने परिवार और अपने निजी उपयोग के लिए कोई फोर व्हीलर की तलाश में शोरूम या किसी डीलरशिप के पास जाता है । तो उसकी सबसे पहली मांग यही रहती है कि कार में सुरक्षा का स्तर उच्च स्तरीय होना चाहिए । कार की इंटीरियर में फर्क चलता है , कार के परफॉर्मेंस में भी फर्क हो तो चलता है और तो और अगर कार के इंजन या लुक में भी फर्क हो तो चलता है । मगर हम भारतीय सबसे पहले कार की सुरक्षा का स्तर एकदम सटीक देखकर लेते है । क्योंकि हमें अपनी परिवार की चिंता अपने कार्य के परफॉर्मेंस या उसके लुक से कई गुना ज्यादा है ।
भारत में अभी के समय में हाल ही में NCAP ( new car assessment program ) के आधार पर 17 कार्स और उनकी कंपनियों का परीक्षण किया गया जिसमें सबसे सुरक्षित कार की सूची जारी की गई जिसके पांच सबसे बेहतरीन करो से आज हम आपके परिचित करेंगे । भारत में दिसंबर 2023 से ही केंद्र सरकार परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री के द्वारा भारत के गाड़ियों के बीच में उनके सुरक्षा का स्तर NCAP टेस्ट के माध्यम से किया जा रहा है ।
1 . Mahindra XEV 9e

Mahindra कि नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e सुरक्षा के मामले में इस लिस्ट को टॉप कर रही है । Mahindra की यह SUV अपने रेंज , परफॉर्मेंस , कीमत और सेफ्टी फीचर्स की वजह से बाजार में काफी लोकप्रिय हो चुकी है । Mahindra XEV 9e Adult Occupant Protection मैं पूरे 32 के 32 अंक हासिल किए हैं , वही Child Occupant Protection में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं ।
Mahindra XEV 9e में सुरक्षा के मामले में इसमें 6 एयरबैग स्टैंड दिए गए हैं और टॉप वैरियंट में 7 एयर बैग्स स्टैंड मिलते हैं । Level 2 ADAS , सभी सीटों पर 3 पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसी कई सारे अन्य सुविधाएं भी मौजूद है । जिसकी वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 22.65 लख रुपए से 31.25 लाख तक के बीच की है ।
Also Visit Here
https://khabarbazar24.com/
2 . Mahindra BE 6

सुरक्षा के मामले पर अपनी उच्च स्तरीय सुरक्षा पद्धति के कारण महिंद्रा की BE 6 अपने दूसरे स्थान को हासिल करने में सफल हुई है । Mahindra की BE 6 , Mahindra XEV 9e जैसी ही सुरक्षा प्रदान करती है । जिसमें महिंद्रा BE 6 को आप टेस्ट में 32 में से 31.97 वही COP टेस्ट में 45 में से 45 अंक को की प्राप्ति हुई है ।
Mahindra BE 6 SUV की एक्स शोरूम कीमत आपको 19.65 लख रुपए से शुरू होकर 27.65 लाख तक जाती है । जिस तरह की Mahindra BE 6 इस प्राइस में अपने मॉडल को लांच कर रहा है सुरक्षा के मामले में या प्राइस एकदम जायज मानी जा रही है ।
3 . Mahindra Thar Roxx

सुरक्षा के मामले में यह महिंद्रा की तीसरी कार है जो भारत के टॉप 5 Safest car in India में टॉप कर रही है । चार दरवाजे वाली नई Thar Roxx के साथ तीन दरवाजा वाला वर्जन पहले से ही बाजार में मौजूद है और कंपनी के सभी सफल मॉडल में से एक है । AOP मे इसे 32 में से 31.09 अंक की प्राप्ति हुई तो वही COP में इसे 49 में से 45 अंक मिले हैं ।
Thar Roxx आपको पेट्रोल तथा डीजल दोनों विकल्प में मिल जाएंगे । 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल के साथ आपको इसका टैंक मिल जाएगा । दोनों ही इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल या सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसफॉर्मेशन के साथ आते हैं । Thar Roxx की वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 1 2.99 लाख से शुरू होकर 23.29 लख रुपए के बीच में आ जाएगी ।
4 . Skoda Kylaq

भारत के सबसे सुरक्षित कार के मामले में Skoda Kylaq चौथे नंबर पर आ रही है । इस कार में आपको Level 3 ADAS नहीं देखने को मिलेगा फिर भी यह अपने सेफ्टी स्कोर के मामले में चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रही है । जिससे यह पता चलता है कि इस गाड़ी की इंटीरियर और डिजाइन को खास तौर पर सुरक्षा को मध्य में से रखते ही तैयार किया गया है ।
Skoda Kylaq को AOP टेस्ट में 32 में से 30.88 अंक प्राप्त हुए वहीं COP में 45 में से 45 अंकों की प्राप्ति हुई । सेगमेंट के हिसाब से यह गाड़ी Skoda कंपनी की सबसे सुरक्षित कर मानी जाती है । जिसकी वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 8.25 लाख से शुरू होकर 13.99 लख रुपए तक जाती है ।
5 . Kia Syros

Kia Syros भारत के सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है । Kia Syros कार AOP टेस्ट में 32 में से 30.21 अंकों की प्राप्ति हुई है वही COP टेस्ट में इसे 49 में से 44.42 अंकों की प्राप्ति हुई है ।
इसके 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से 118 bhp और 172 Nm टॉर्क देखने को मिलता है । वही 1.5 लीटर डीजल इंजन 114 bhp और 250 Nm टॉर्क देता है । Kia Syros के पेट्रोल वेरिएंट की वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख से शुरू होकर 16.80 लाख तक पड़ जाती है वही बात की जाएगा इसकी डीजल वेरिएंट की तो 11.30 लख रुपए से शुरू होकर 17.80 लाख तब के बीच में रहेगी ।
Also Read This
