Expensive Cars of India
आजकल के समय में लोगों कार को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं । जिससे कार की लोकप्रियता लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । हर एक युवा का सपना होता है कि उसके पास एक स्पोर्ट्स कार जरूर हो । कार का सपना एक ऐसा सपना होता है । जिसकी बुनियाद बचपन में दी जाती है लेकिन बड़े होते तक एवं बूढ़े होते तक वह बुनियाद एक बड़ा पेड़ का रूप लेकर हमारे दिल पर इच्छा के रूप में बनी रहती है ।
ऐसे में लोग यह जानने में अक्सर अपने दिलचस्पी दिखाते हैं कि कौन सी गाड़ियां है जो भारत की सबसे महंगी गाड़ियों के सूची में शामिल है तथा कौन है यह व्यक्ति जो भारत की सबसे महंगी कारों की सवारी करते हैं तथा उन्हें उसे अफोर्ड कर पाते हैं । एक फोर व्हीलर को अफोर्ड करना कोई आम बात नहीं होती है । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति भारत की सबसे महंगी कारों में से एक व्यक्ति उसे अफोर्ड कर रहा है तो वह जरूर कोई बिजनेसमैन , अभिनेता या कोई बड़ा लोकप्रिय नेता होगा । तो आईए जानते हैं भारत के पांच सबसे महंगे कार और उनके मालिक के बारे में ।
Visit here for the more trendy updateshttps://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
Bentley Mulsanne EWB

भारत की पांच सबसे महंगी कारों के सूची में Bentley Mulsanne EWB का नाम शामिल है । इस लग्जरी कर के मालिक V. S. Reddy हैं , जो कि British Biologicals के Managing Director हैं । जब इस कार की डिलीवरी ली गई थी तब इसकी कीमत तकरीबन 14 करोड रुपए थी । इस लग्जरी कर में आपको 6.75 लीटर V8 इंजन द्वारा चलाया जाता है जो 506 bhp और 1020 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहता है । जो आपकी किसी भी यात्रा को एकदम आरामदायक और मजेदार बना देती है ।
Rolls-Royce Phantom Series VIII EWB

अब ऐसा तो संभव नहीं हो सकता कि हम भारत की सबसे महंगी कार की बात करें और उसमें अंबानी परिवार का नाम ना आए । भारत की दूसरी सबसे महंगी कर Rolls-Royce Phantom Series VIII EWB है । जिसे अंबानी परिवार द्वारा उपयोग करते हुए देखा जाता है जिसकी ऑन रोड कीमत 13 करोड़ 50 हजार रुपए है । अगर बात की जाए इस कार की दमदार इंजन के बारे में तो इसमें 6.75 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज V12 इंजन लगाया गया है जो 563 bhp और 900 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहता है । यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मंत्र 5.4 सेकंड में पहुंच जाती है ।
Rolls Royce Ghost Black Badge

Rolls Royce Ghost Black Badge यह भारत के सबसे महंगे करो की सूची में तीसरे नंबर पर आती है जिसकी कीमत 12 करोड़ 25 हजार रुपए बताई जाती है । बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी के पास यह कार मौजूद है । बात करेगा इंजन पावर की तो इसमें 6.75 लीटर V12 इंजन मिलता है जो 592 bhp और 900 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहता है । इसमें आपको ZF 8 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है । जिसमें कार की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है तथा यह 4.6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है ।
McLaren 765 LT Spider

भारत की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में चौथी कार McLaren 765 LT Spider है जिसके मलिक हैदराबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति नासिर खान है । इस कार की कीमत 12 करोड रुपए बताई जाती है । नासिर खान हैदराबाद के प्रमुख उद्योगपति तथा एंटरप्रेन्योर है जिनको मांगी कारों का काफी ज्यादा शौक है । बात करें इस कार के इंजन पावर की तो इसमें 765 bhp और 800 Nm का पिक टार्क जनरेट होता है । जो जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 2.7 sec में तय कर लेती है ।
Mercedes Benz S600 Guard

भारत की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में पांचवी कार Mercedes Benz S600 Guard है जो मुकेश अंबानी के कार कलेक्शंस में शामिल है । इस कर की ऑनलाइन कीमत तकरीबन 10 करोड रुपए बताई जाती है । इसमें आपको 6.0 लीटर V12 ब्यूटरबो देखने को मिलता है जो 530 bhp और 830 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहती है । जो जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्रा 7.9 सेकंड में ही तय कर लेती है ।
Also Read This
