
Top 5 सबसे सस्ती कार जिनके सीट से निकलती है ठंडी हवा , रखेगी आपको कूल कुल ।
भारत उन चुनिंदा देशों में एक देश है जिसमें हर एक मौसम का एहसास किया जा सकता है । भारत देश में गर्मी के दिनों में बहुत तेज गर्मी तथा ठंडा के दिनों में कडाके की ठंड होती है । जिसके कारण आपका मन आपके अपने 4 व्हीलर में बैठने का नहीं करता है । इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की टॉप 5 सबसे सस्ती और स्टाइलिश कार्स के बारे में बताएंगे जिनके सीट से मौसम के अनुसार वेंटीलेटर होगी । जैसे गर्मी के दिनों में उनसे ठंडी हवा तथा ठंडी के दिनों में उनसे गर्म हवा निकलेगी जिससे आपकी जर्नी और भी आरामदायक और सुहानी हो जाएगी ।
भारत में वेंटीलेटर कार की चर्चा हो रही है जहां हर एक लग्जरियस कार में वेंटीलेटर फीचर देखा जा रहा है । जिसका लुप्त आप लंबे सफर के लिए उठा सकते हैं । ये न केवल गर्मी में आपको कूल कूल हवा देगी बल्कि ठंड के दिनों में भी आपको गर्मी का एहसास दिलाएगा जिससे आपकी लंबी जर्नी और भी आरामदायक हो जाएगी तो आईए देखते हैं इन निम्न पांच कारों को ।
1 . Tata Punch

इसका इलेक्ट्रिक वर्जन वेंटीलेटर सेट फीचर के साथ आती है जो सबसे किफायती SUV कारों में एक है या फीचर देने वाली टाटा पांच भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर है । इसे जिसे दो बैट्री पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है । जिसका 25kWh बैटर पैक 265 किलोमीटर की रेंज और 35kWh बैटर पैक 365 km कि तक का रेंज देती है । इसकी Empowered + ट्रिम वेंटीलेटर सीट मिलती है जिसकी कीमत 12.84 लाख से 14.44 लाख तक होगी ।
2 . Tata Nexon

टाटा nexon जोकि बाजारों में पेट्रोल , डीजल और CNG सभी वेरिएंट में उपलब्ध है । इसका पेट्रोल इंजन 120 hp की पावर , डीजल इंजन 115 hp की पावर और CNG इंजन 100 hp की पावर जेनरेट करता है । इसके टॉप स्पोक फीयरलेस + PS मॉडल में वेलिडेट फ्रंट सीट मिलता है । इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.30 लाख से 15.60 लाख के बीच आती है ।
3 . Kia Syros

भारती बाजारों में Kia Syros हाल ही में लांच हुई एक ऐसी लग्जरी कर है जिसके आगे और पीछे दोनों ही सीट में वेंटीलेशन सीट्स फीचर मिलते हैं । वेंटिलेटेड सीट्स HTX और HTX+ ड्रीम्स में मिलते हैं जिसकी कीमत 13.30 लख रुपए से शुरू होती है और 17.80 लख रुपए में खत्म होती है ।
4 . Kia Sonet

किया कि करो में गजब का वेंटीलेशन सेट पिक्चर देखने को मिलता है जो आपको काफी आकर्षित करेगा और आपको जर्नी को काफी कंफर्टेबल बना देगा इसके साथ ही Kia Sonet टॉप स्पोक GTX + और X Line मॉडल मैं कोल्ड फ्रेंडशिप दी जाती है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.80 लख रुपए से शुरू होकर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस डीजल मॉडल के लिए 15.60 लाख रुपए तक जाती है ।
5 . Hyundai Verna

इसे नॉर्मल पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है । इसे SX (0) ड्रीम में फ्रंट वेंटीलेटर सीट मिलती है जिसकी कीमत 14.83 लाख रुपए से 17.55 लाख रुपए तक जाती है , जो की इंजन की ऑप्शन पर भी निर्भर करती है ।
Disclaimer
इन सभी कार्यों की फीचर्स और प्रिंस को विभिन्न स्रोतों से मालूम किया गया है और आपके सामने एक लेख बनाकर प्रस्तुत किया गया है तो केवल मात्र इन्हीं लेख पर विश्वास ना करें बल्कि अपने नजदीकी शोरूम या कार्ड डीलर से जाकर के प्राइस, कंफर्ट , लग्जरी और फीचर्स के बारे में जरूर पूछ ले ।