
भारत में आपको दैनिक उपयोग करने के लिए एक लाख या 1 लाख से भी कम बजट में टू व्हीलर के शानदार ऑप्शन जैसे मोटरसाइकिल और स्कूटी देखने को मिलती है । जहां मोटरसाइकिल के सेगमेंट में हीरो कंपनी नंबर वन पर कई सालों से अपने आप को बरकरार रखी हुई है वही स्कूटी के सेगमेंट में होंडा एक्टिवा अपने आप को नंबर वन पर बरकरार रखे हुए हैं ।
बीते कई महीनो में भारतीय बाजारों में टू व्हीलर के मार्केट में काफी उतार चढ़ाव आया है और ऐसे में अगर आपकी भी दिलचस्प कोई नहीं टू व्हीलर स्कूटी या टू व्हीलर मोटरसाइकिल खरीदने की है तो आप अप्रैल 2025 के टॉप 10 मोस्ट सील्ड टू व्हीलर व्हीकल को देखकर अपने लिए कोई पसंदीदा व्हीकल चुन सकते हैं।
1 . Hero Splendor

अगर बात की जाए भारत में सबसे ज्यादा दैनिक उपयोग करने वाली मोटरसाइकिल का जिसकी कीमत भी काम हो जिसका इंटीरियर बेहतर हो और जिसका माइलेज भी बेहतरीन हो तो आपके मन में हीरो स्प्लेंडर का नाम सबसे पहले आएगा । और आए भी क्यों ना अप्रैल 2025 में हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है 1,97,893 और इतनी बिक्री होने के बावजूद भी पर पिछले महीने के सेल्स से 38 फ़ीसदी की कमी पर है । हीरो स्प्लेंडर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 77,176 से शुरू होती है ।
2 . होंडा एक्टिवा

जहां मोटरसाइकिल में हीरो स्प्लेंडर भारतीयों की सबसे पहली पसंद है जो अपने दमदार माइलेज और गजब के इंटीरियर तथा कम प्राइस में सबसे बेस्ट ऑप्शन है तो वही स्कूटी के लिए भारतीयों की सबसे पहली पसंद होंडा एक्टिवा है । जिसकी अप्रैल महीने में सेल्स यूनिट 1,94,787 है । होंडा एक्टिवा का वर्तमान एक्स शोरूम प्राइस 51,700 है ।
3 . होंडा शाइन

होंडा शाइन अपने गजब के लुक और परफॉर्मेंस के लिए भारतीय मार्केट में छाए हुए रहता है । होंडा शाइन बीते महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर रहा है जिसे 1,68,908 ग्राहकों ने खरीदा है । सलाह तौर पर इसकी बिक्री में 18 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । वर्तमान में होंडा शाइन का एक्स शोरूम प्राइस 57,000 के करीब है ।
4 . बजाज पल्सर

बजाज पल्सर बीते अप्रैल में चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू व्हीलर रहा है जिसे भारतीय ग्राहकों ने 1,24,012 खरीदा है । बजाज पल्सर की बिक्री में सलाह तौर पर 14 फिसडीह गिरावट देखी गई है । वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 70,600 की करीब है ।
5 . टीवीएस जूपिटर

बीते अप्रैल के टॉप 10 टू व्हीलर की लिस्ट में पांचवें स्थान पर टीवीएस जूपिटर है जिसे 1,02,588 ग्राहकों ने खरीदना पसंद किया है । जुपिटर स्कूटर की बिक्री में सालाना तौर पर 33 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । जिसकी वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 53,700 के करीब है ।
6 . सुजुकी एक्सेस

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया कंपनी के पॉपुलर स्कूटर एक्सेस के बीते अप्रैल महीने में 65,107 यूनिट की बिक्री हुई है और यह टॉप 10 मोस्ट सील्ड टू व्हीलर व्हीकल के लिस्ट में छठे पायदान पर है । सुजुकी एक्सेस की बिक्री में सालाना तौर पर पांच फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 58,200 के करीब है ।
7 . टीवीएस अपाचे

बीते अप्रैल महीने में टीवीएस अपाचे सीरीज के मोटरसाइकिल की कुल 45,633 यूनिट की बिक्री भारतीय ग्राहकों में देखने को मिली है और यह अपने बिक्री के दर्जे से इसने सातवां स्थान हासिल किया है । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 77,700 के करीब पड़ेगा ।
8 . टीवीएस रेडर

टीवीएस के पॉपुलर 125 cc मोटरसाइकिल राइडर के बीते अप्रैल महीने में 43,028 यूनिट डिग्री ग्राहकों में हुई है और यह सालाना तौर पर 16 फ़ीसदी की गिरावट पर है । वर्तमान में टीवीएस रेडर की एक्स शोरूम प्राइस 86,700 के करीब है ।
9 . हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटर कंपनी के कंप्यूटर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स की डिटेल अप्रैल महीने में 41,645 यूनिट की बिक्री ग्राहकों के बीच हुई है । यह संख्या सालाना तौर पर हीरो एचएफ डीलक्स पर 57 फ़ीसदी की कमी दिखती है । वर्तमान में हीरो एचएफ डीलक्स का On Road Price 74,000 से ज्यादा का पड़ सकता है ।
10 . टीवीएस एक्सएल

टीवीएस मोटर कंपनी के पॉपुलर मोटरसाइकिल टीवीएस एक्सएल अप्रैल 2025 की सेल्स यूनिट 38,748 ग्राहकों की रही है और इसके सालाना सेल्स यूनिट में इस साल इसकी 8 फीस दी की गिरावट देखी गई है। वर्तमान में टीवीएस एक्सएल का एक शोरूम प्राइस 32,000 के करीब आपको देखने को मिल सकता है ।
Disclaimer
ध्यान दे !!
यह सभी बाइक की प्राइस और उनके संबंधित जानकारियां हमें इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से मिली है जो 100% सही नहीं हो सकती है । तो अगर आप बाइक स्कूटी या कोई भी टू व्हीलर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो अपने नजदीकी शोरूम में जाकर उसे बाइक को देखे जाने पर के और उसके प्राइस जान के उसे बाइक को खरीदें ।