
10 . Shubman Gill ( India 🇮🇳 )

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले शुभ्मन गिल का नाम विश्व के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेटर्स के सूची में शामिल है । भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में हुआ था । उन्होंने 2019 में इंडियन टीम में अपने वनडे करियर की शुरुआत की उसके बाद शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए कभी दोबारा मूड के नहीं देखा ।

शुभ्मन गिल जैसे युवा प्रतिभा कि कुल नेटवर्थ फरवरी 2024 के अनुसार 34 करोड़ बताई जा रही है । जो उनके IPL करियर , एंडोर्समेंट , ब्रांड एंबेसडर और आदर स्पॉन्सरशिप को मिलाकर है ।
9 . Kane Williamson ( New Zealand 🇳🇿 )

केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज और भूतपूर्व कप्तान भी रह चुके हैं । जिनका जन्म 8 अगस्त 1990 को हुआ था । वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और साथ ही दाएं हाथ के गेंदबाज भी है । केन विलियमसन ने विश्व स्तरीय में अपना नाम एक खतरनाक बल्लेबाज और एक सफल कप्तान के रूप में बनाया है ।

केन विलियमसन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी का नेटवर्क लगभग 10 मिलियन डॉलर या 83.89 करोड़ है । उनकी आय का प्रमुख स्रोत न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड , इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) विभिन्न प्रकार के एंडोर्समेंट और आदर स्पॉन्सरशिप को मिलाकर है ।
8 . Joe Root ( England 🏴 )

जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज और भूतपूर्व कप्तान भी रह चुके हैं । जिनका जन्म 30 दिसंबर 1990 को इंग्लैंड के शौ फील्ड में हुआ था । जो रूट की बल्लेबाजी से जो रूट ने विश्व भर में अपना एक औंधा बना लिया है । वह दाएं हाथ के बल्लेबाज है , जिन्होंने अपना डेब्यू इंग्लैंड के टेस्ट मैच के दौरान 2012 में किया था और तब से अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए जो रूट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

2019 में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए जो रूट ने इंग्लैंड को उनका पहला वनडे विश्व कप जिताया था । वर्तमान में जो रूट का नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर या 83.89 करोड़ रुपए बताया जाता है । उनकी आय का प्रमुख स्रोत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के वेतन , इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में भागीदारी , एंडोर्समेंट , ब्रांड एंबेसडर और अदर स्पॉन्सरशिप से है ।
7 . David Miller ( South Africa 🇿🇦 )

David Andrew Miller एक दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज है । जिनका जन्म 10 जून 1989 को पीटर मैरिज बर्ग दक्षिण अफ्रीका में हुआ था यह एक मध्यक्रम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज है जो की राइट ऑन गेंदबाजी भी कर सकते हैं ।

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर ने 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और वर्तमान में उनकी नेटवर्क 16 मिलियन जो कि लगभग 150 करोड़ भारतीय रुपए 2025 के अनुसार दिखाई जाती है जिसमें उनके आज के मुख्य स्रोत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सेज की आईपीएल ब्रांड एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप है ।
6 . Josh Buttler ( England 🏴 )

Joseph Charles Buttler इंग्लैंड के एक विस्फोटक बल्लेबाज और बेहतरीन विकेट कीपर के रूप में जाने जाते हैं । वर्तमान में यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वनडे और T20 फॉर्मेट के भी कप्तान है । जोस बटलर का जन्म 8 सितंबर 1990 को टांटन , इंग्लैंड में हुआ था । इन्होंने अपना डेब्यु 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था ।

वर्तमान में जोश बटलर की नेटवर्थ का कोई सही अंदाजा नहीं किया गया है । मगर इनके बल्लेबाजी और लोकप्रियता को देखते हुए उनकी नेटवर्क को 16 मिलियन डॉलर का बताया जाता है , जो कि लगभग 150 करोड़ भारतीय रुपए के बराबर होता है । जिसमें उनकी आय का मुख्य स्रोत भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा दिया गया वेतन , आईपीएल तथा ब्रांड एंडोर्समेंट और आदर स्पॉन्सर से है ।
5 . Pat Cummins ( Australia 🇦🇺 )

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम और वनडे टीम के वर्तमान कप्तान पैट कमिंस का नाम भी विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेटर्स के सूची में शामिल है । पेट कमिंस दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं । जिन्होंने अपनी ऑलराउंड प्रदर्शन से दुनिया भर में भरपूर नाम कमाया है । पेट कमिंस का जन्म 8 मई में 1993 को न्यू साउथ वेल्स , ऑस्ट्रेलिया में हुआ था । इन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया और साथ ही 2023 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी दिलाई ।

पैट कमिंस जैसे प्रचलित और शानदार खिलाड़ी का नेटवर्थ वर्तमान में 15 मिलियन डॉलर के बराबर अथवा 120 करोड़ भारतीय रुपए के करीब बताई जाती है । उनके भी आय का मुख्य स्रोत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से मिलने वाला वेतन , आईपीएल और बिग बैश लीग में दी जाने वाली सैलरी के साथ ही साथ एंडोर्समेंट और ब्रांड डील्स की सुविधा ने उनके नेटवर्क को 15 मिलियन तक पहुंचा है ।
4 . Faf du Plessis ( South Africa 🇿🇦 )

फाफ डू प्लेसी का नाम साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाजों की सूची में आता है । फाफ डू प्लेसिस ने अपना डेब्यु 2011 में इंडिया के विरोध एक वनडे मैच में किया था । अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी के कारण फाफ डुप्लेक्स ने कभी मूड के वापस नहीं देखना पड़ा । फाफ डुप्लेसी का जन्म 13 जुलाई 1984 को पित्रोरिया , दक्षिण अफ्रीका में हुआ था ।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की सटीक नेटवर्क का तो हमें पता नहीं चला है लेकिन सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फाफ डू प्लेसी सी की नेटवर्क 14 मिलियन डॉलर जो की इंडियन रुपीस में 105 करोड़ के लगभग होती है जो कि उन्हें साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड , आईपीएल वेतन , ब्रांड एंडोर्समेंट और अदर स्पॉन्सरशिप को मिलाकर है ।
3 . Will O’Rourke ( New Zealand 🇳🇿 )

Will O’Rourke न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज है , जो राइट हैंड मीडियम प्रेशर गेंदबाजी करते हैं । इनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था मगर बचपन में ही यह न्यूजीलैंड आ गए थे और फिर क्रिकेट में बढ़ती दिलचस्पी को देख इन्होंने जल्दी क्रिकेट में अपना नाम लिख लिया और क्रिकेट में ही आज अपना नाम रोशन कर रहे हैं । इनकी खूबसूरती को देख के Will O’Rourke को विश्व के क्रिकेट इतिहास में सबसे खूबसूरत क्रिकेटर्स की सूची में शामिल किया जाता है ।

Will O’Rourke का जन्म 6 अगस्त 2001 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था परंतु अपने परिवार के काम को लेकर इन्होंने जल्द ही न्यूजीलैंड में रहने लगे । Will O’Rourke न्यूजीलैंड के एक नए खिलाड़ी है इसलिए इनका नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर ही बताया जाता है ।
2 . Naseem Shah ( Pakistan 🇵🇰 )

नसीम शाह पाकिस्तान के एक प्रचलित और मशहूर खिलाड़ियों में से एक है इनका नाम पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों में से एक आता है चीन को सामने देख बल्लेबाजों की भी रह काटने लगते हैं नसीम शाह का जन्म 15 मार्च 2003 पाकिस्तान में हुआ था यह एक लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज है ।

नसीम शाह की नेटवर्क पर कोई खास रिपोर्ट्स नहीं है परंतु इनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सैलरी और ब्रांड एंड टूरिज्म एंड स्पॉन्सरशिप को मिलाकर इन्हें कुल संपत्ति लगभग 2 मिलियन डॉलर यानी 16 करोड़ भारतीय रुपए के बराबर बताई जाती है ।
1 . Virat Kohli ( India 🇮🇳 )

अगर विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज , खूबसूरत क्रिकेटर और अमीर खिलाड़ियों का नाम लिया जाए तो उसमें विराट कोहली का नाम सूची में आना अनिवार्य है । विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के वह स्तंभ है , जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट को सर्वोच्चता पर रखा है । विराट कोहली एक विस्फोटक बल्लेबाज है साथ ही साथ यह गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखा देते हैं । इनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली , भारत की राजधानी में हुआ था ।

विराट कोहली की नेटवर्क का अंदाजा अब इसी बात से लगा सकते हो कि वह विश्व क्रिकेट जगत में सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में आते हैं । जिसमें विराट कोहली की वर्तमान नेटवर्क को 127 मिलियन डॉलर यानी 1050 करोड़ भारतीय रुपए बताया जाता है । जिसमें विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम से वेतन , इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) से वेतन , ब्रांड एंडोर्समेंट , ब्रांड एंबेसडर , कंपनी ओनर और साथ-साथ अदर स्पॉन्सरशिप करके आता है । विराट कोहली का इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंस्टाग्राम में से एक है । जिनसे उनकी कमाई लगभग 11 करोड़ रुपए हर एक स्पॉन्सरशिप से आती है ।
