---Advertisement---

Tesla Model Y : लॉन्च होगा भारत में , एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार और नई फीचर्स के साथ युक्त

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Tesla Model Y : पेट्रोल और डीजल की आसमान छू रही कीमत और पर्यावरण पर इसका दुष्प्रभाव ही एक महत्वपूर्ण कारण बन चुका है कि क्यों लोग पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां को छोड़कर इलेक्ट्रिक कार की तरफ अपना रुख मोर रहे हैं । Elon Musk की Tesla कंपनी को एक लंबे अरसे तक इंतजार का सामना करना पड़ा लेकिन इस लंबे इंतजार के बाद अब Tesla की गाड़ियां भी भारतीय सड़कों में अपना जलवा बिखेरेगी । दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है Tesla Model Y जो अब भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नई क्रांति लाने को तैयार है ।

Tesla की भारत में धमाकेदार स्वागत

दुनिया भर की सभी पेट्रोल , डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री यूनिट रखने वाली टेस्ला की यह गाड़ी अब भारतीय सड़कों में भी अपना धूम मचाएगी । इस शानदार और भरोसेमंद कार को आप टेस्ला के अधिकृत वेबसाइट या किसी डीलरशिप से संपर्क करके बुकिंग या खरीद सकते हैं । फिलहाल टेस्ला की Tesla Model Y  को लेकर भारतीय ग्राहकों में काफी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है ।

किफायती कीमत जो सबके लिए अफॉर्डेबल

भारत में टेस्ला कंपनी की यह कार की कीमत विदेश के अन्य बाजारों की तुलना में कई गुना ज्यादा है । जिसकी वजह है भारत सरकार द्वारा इस पर लगाया गया कर ।

  • इसके बेस वेरिएंट जिसमें 500 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलती है उसकी वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 59.89 लाख रुपए रखी गई है ।
  • वहीं इसके टॉप वैरियंट जिसमें 622 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलती है उसकी वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपए रखी गई है ।

शानदार बैटरी और मजबूत परफॉर्मेंस

Tesla Model Y

Tesla Model Y आपको दो बैटरी वेरिएंट के साथ मिलती है जिसमें 60 kWh की स्टैंडर्ड बैटरी और 75 kWh की लोग रेंज बैटरी मिलती है । यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है जबकि लॉन्ग रेंज वाली बैटरी 5.6 सेकंड में ही पकड़ ले सकती है । इसकी टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है जिससे ना ही पर्यावरण और ना ही मानव स्वास्थ्य का हानि होगी । बात करें इसके ओवरऑल परफॉर्मेंस की तो वह भी काफी दमदार है ।

चार्जिंग सिस्टम : मिनटों में होगी फुल चार्ज

टेस्ला कंपनी ने न केवल भारतीय बाजारों में अपना कार को लॉन्च किया है बल्कि वह भारत में अपना एक इकोसिस्ट भी स्थापित कर रही है । मुंबई के चार स्थानों पर 16 डिस्टेंशन चार्जिंग पॉइंट और 16 सुपर चार्जिंग प्वाइंट्स तथा दिल्ली में 15 डिस्टेंशन चार्जिंग पॉइंट और 16 सुपर चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर चुकी है । टेस्ला अपनी कार के साथ एक वॉल कनेक्ट चार्ज भी देगा जिससे आप घर में बड़ी आसानी से कार चार्ज कर सकते हो ।

भारत में डिलीवरी की योजना

भारत में Tesla Model Y के बेस मॉडल की डिलीवरी इसी 3 महीने के अंदर शुरू हो जाएगी जबकि इसके हाई रेंज वाले बैटरी कार की डिलीवरी अगले तीन महीने के बाद होगी । जब तक भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं खुल जाता । तब तक से चीन के टेस्ला कंपनी से भारत में आयात किया जाएगा ।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सार्वजनिक स्रोतों और टेस्ला की प्रेस ब्रीफिंग के आधार पर प्रस्तुत की गई है । कीमतों , फीचर और डिलीवरी से जुड़ी जानकारियां समय और स्थान के अनुसार बदल सकती है । तो कृपया इसे खरीदने से पहले टेस्ला की अधिकृत वेबसाइट या अपने नजदीकी एक्सपीरियंस डीलरशिप सेंटर से संपर्क करें । धन्यवाद ।

Read More

Mahindra BE 6

Vivo X200 FE

New Huawei Patent

Toyota RAV4 2025

---Advertisement---

Leave a Comment