
Singing sensation Stebin Ben ने हाल ही में अपने लिए नई लग्जरी SUV Lamborghini Urus खरीदी है , जो की 5 करोड रुपए से भी मांगी है । पॉपुलर बैक प्ले सिंगर और एक्टर Stebin Ben को लग्जरी कारों से प्यार है और उनके पास Mercedes और Porsche कंपनी की Cars भी है ।
Stebin Ben New Lamborghini Urus

अपने गानों पर युवकों को घुमाने वाले पापुलर सिंगर Stebin Ben ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास मुकाम हासिल कर ली है । उन्होंने महज 32 साल की अपनी एक छोटी सी उम्र में बॉलीवुड के सिंगिंग दुनिया में इतनी पापुलैरिटी बना ली है कि अब वह मांगी मांगी गाड़ियों तथा अपने मांगे मांगे शौक को पूरा कर सकते हैं । Stebin Ben ने हाल ही में अपनी सुपर लग्जरी SUV Lamborghini Urus खरीदी है , जिसे कीमत 5.3 करोड रुपए से ज्यादा बताई जा रही है ।
Lamborghini Urus की खाश बात

Lamborghini Urus Yellow कलर की दिखने वाली काफी आकर्षित और खूबसूरत SUV car है । अगर आपको Lamborghini Urus SUV के बारे में बताया जाए तो यह दुनिया के सबसे फास्ट SUV मानी जाती है । इसमें 4.0 लीटर का बयान टर्बो V8 इंजन दिया गया है और यह 666 hp की पावर और 850 Nm कारपेंटर जनरेट करता है । 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स इन लेस Lamborghini Urus 3.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है । Lamborghini Urus की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Stebin Ben की और Luxury Cars Collection

आपको बता दीजिए सिंगर Stebin Ben के पास नई Lamborghini Urus के अलावा Mercedes G Wagon भी है जिसे कि मैं 3.5 करोड रुपए से भी ज्यादा है । Stebin Ben की कर कलेक्शन में उनकी स्पोर्ट्स कार Porsche 718 कन्वर्टिबल है जैसी कीमत करीबन 1.8 करोड रुपए से भी ज्यादा की है ।