South Africa won WTC
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती । दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल के बाद कोई ICC का खिताब अपने नाम किया है ।
Aus vs SA WTC final highlights

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC विश्व कृषि चैंपियनशिप का खिताब जीता । दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य दिया था । जिसे दक्षिण अफ्रीका ने ऐडन मार्क्रम के शतक और कप्तान तांबा बवउमा के साथ 147 रनों की साझेदारी के बदौलत पांच विकेट से जीता । दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद किसी ICC ट्रैफिक को अपने नाम किया । इससे पहले दक्षिण अफ्रीका नहीं 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी ।
Visit Our Site
https://khabarbazar24.com/

दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था । टीम ने जब चौथे दिन का खेल शुरू किया तब उसका स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 213 था और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन की जरूरत थी । टीम ने 83.4 ओवर में 5 विकेट गावकर ट्रॉफी अपने नाम किया । दक्षिण अफ्रीका को मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में कप्तान तेंबा बावूमा के रूप में झटका लगा , तेंबा बावूमा 134 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए । कैप्टन Pat Cummins मैं उन्हें कैच आउट करवाया । ऐडन मार्क्रम और तांबा बवउमा के बीच में तीसरे विकेट के लिए 250 केदो में 147 रनों की साझेदारी पूरी हुई थी ।
स्टब्स 43 गेंद में 8 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए । स्टार बल्लेबाज ऐडन माइक्रम ने 27 गेंद में 136 रन बनाकर आउट हुए । ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत को हराकर ट्रॉफी जीता था लेकिन इस बार वह पहले के मुकाबले में ही हार गई ।
Final Score

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला था । टीम में जब चौथे दिन का खेल शुरू किया तब उसका स्कोर दो विकेट पर 213 रन था और उसे है जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी । टीम में 83.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर ही अपने नाम वर्ल्ड टेस्टिस चैंपियनशिप ट्रॉफी की ।
Player of The Match : Eden Markram

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्क्रम को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । उन्होंने 207 गेंद में 14 चौक की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली । उन्होंने दूसरी पार्टी में कप्तान तांबा पूमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 250 के दो में 147 रन जोड़े ।
ICC Trophy after 27 yaers

दक्षिण अफ्रीका ने यह ICC का खिताब 27 साल के बाद जीता । इस टीम में से पहले 1998 मैं चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप में अपना एकलौता ICC खिताब जीता था ।
Also Visit Here
