---Advertisement---

Sonu Sood’s Wife Sonali Sood का हुआ Mumbai – Nagpur Highway में बड़ा Accident

By sahil shaw

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
Sonu Sood and his Wife Sonali Sood

Accident की जानकारी

प्रसिद्ध Bollywood Actor Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का मुंबई – नागपुर हाईवे में हुआ भयानक Accident । सूत्रों के अनुसार पता चला है की सोमवार 24 मार्च 2025 की रात को सोनाली सूट , उनकी बहन और उनके बहन के बेटे अपनी कर में मुंबई – नागपुर हाईवे से कहीं जा रहे थे । तभी एक ट्रक और उनके कर के बीज हुआ एक्सीडेंट ।

Sonu Sood ने कहा अभी सब ठीक है

सोनू सूद जोकि Roodies के Judge है इसलिए वह रोड्स की शूटिंग कर रहे थे और आज सुबह यानी 26 मार्च 2025 बुधवार को सोनू सूद अपनी पत्नी से जाकर मिले , मिलने के बाद उन्होंने कहा ” She’s doing fine now . Had a miraculous escape . Om sai Ram “

सोनाली सूद और उनके भतीजे को गहरी चोट आई थी । जिसकी वजह से वह नागपुर MAX हॉस्पिटल में एडमिट थे लेकिन सोनाली के सिस्टर को छोटी-मोटी चोट आई थी । जिसकी वजह से वह खतरे से बाहर थी । 19 साल का सोनाली सूट का भतीजा और उनकी फुआ सोनाली सूट अभी दोनों खतरे से बाहर है । सोनू सूद ने जिस तरीके से कोविद-19 में बेसहारों की मदद की थी ठीक इसी तरह ऊपर वाले उनके परिवार को कुछ भी होने नहीं देंगे ।

Sonu Sood की Upcoming Film ‘ Fateh ‘

सोनू सूद वर्तमान में रोडीज के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म फतेह में भी काम कर रहे हैं इसके बारे में उन्होंने हाल ही में यह जानकारी दी है ” the city of joy Kolkata has always been incredibly warm to be and its warmth has only ground since my wife is also from here . I shot a film in Howrah bridge and today returning to the same spot in Kolkata to promote my movie was truly nostalgic and special visiting the coffee shop and the temple made it even more meaningful “

Sonu Sood ne Fateh के बारे में कहा ”  Fateh is a film that very close to my heart and the chance to share it with this wonderful city feels like a full Celkon moment the essence of Kolkata felt incredibly special and I hope this city extend the same love and support to Fateh as it has given me and my previous works .”

---Advertisement---

Leave a Comment