---Advertisement---

Smart Key और App Conectivity के साथ मिलेगी होंडा का यह नया स्कूटर , कीमत मात्र इतनी ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Smart Key और App Conectivity के साथ मिलेगी होंडा का यह नया स्कूटर , कीमत मात्र इतनी । जिस तरह बड़े-बड़े 4 व्हीलर में आपको यह सुविधा मिलती है , जिसके तहत आप अपने फोन से अपने कार को ऑपरेट कर सकते हैं । कुछ वैसा ही सिस्टम अब होंडा ने अपने स्कूटर में भी लॉन्च कर दिया है । इसमें आपको Smart Key और ऐप से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी जो इसके उपयोग और मजबूती को प्रदान करेगा ।

Best to Buy In 2025

Honda motorcycle and scooter India ( HMSI ) ने भारत में नया 2025 डियो 125 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96,749 रुपए है । स्कूटर को खास तौर पर युवाओं के स्टाइल और comfort को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । जिसमें अपडेटेड डियो 125 शानदार डिजाइन शानदार फीचर्स और बेहतरीन एफिशिएंसी के साथ आती है । होंडा ने डियो को पॉपुलर डिजाइन और अपडेटेड ग्राफिक्स और ढेर सारे कलर ऑप्शन में रिफ्रेश किया है ।

Honda Dio 125 Features

इसे दो वेरिएंट में DLX और H स्मार्ट में खरीद पाएंगे । DLX की  एक्स शोरूम कीमत 96,749 और H स्मार्ट की कीमत 102,144  है । नया डियो 125 OBD 2B अनुरूप है । इसमें 123.92cc , सिंगल सिलेंडर , PGM Fi इंजन जो 6.11kw और 10.5 Nm का टॉर्क देता है । बेहतर फ्यूल इकोनामी के लिए इसमें आइडलिंग स्टाफ सिस्टम भी है । इस 5 कलर ऑप्शन  मेट मार्वल ब्लू मैटेलिक , पर्ल डीप ग्राउड ग्रे , पर्ल स्पोर्ट्स येलो , पर्ल इंजीनियस ब्लैक और इंपीरियल रेड में खरीद पाएंगे ।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 4.2 इंच TFT डिस्प्ले शामिल किया गया है जिसमें माइलेज , ट्रिप मीटर , रेंज और इको इंडिकेटर जैसे रियल टाइम डाटा दिखता है । नया मॉडल Honda Roadsync अप के साथ भी कंफर्टेबल है , जो कॉल एस या मैसेज या अलर्ट या नेविगेशन को कैपेबल बनता है । इसमें स्मार्ट चाबी , USB Type C चार्जर और इंजन स्टाफ सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं ।

No 1 Choices to Everyone

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोड्यूसर और सीईओ Tsutsumu Otani ने कहा कि 21 सालों से अधिक समय से वीडियो भारतीय बाजारों में एक प्रतिष्ठ नाम रहा है जो स्टाइल प्रदर्शन और भरोसे का प्रतीक है यह हमेशा से ही ट्रेंडी और भरोसेमंद मोटा स्कूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रहा है नए OBD 2B डियो 125 के लॉन्च के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए अतिरिक्त मूल्य और उत्साह के साथ मोटा स्कूटर के मूल कांसेप्ट को बकरा रखते है ।

---Advertisement---

Leave a Comment