
Shreyas की शानदार पारी
Shreyas Iyer : KKR की कप्तानी छोड़ , PBKS को दिलाई उनकी पहली जीत ( 97* ) । पिछले साल 2024 में KKR के कप्तान Shreyas Iyer ने KKR को उनकी 3 IPL ट्रॉफी जिताई और अब कप्तान अय्यर KKR की बागडोर छोड़ कर पंजाब किंग में आ चुके हैं उनकी बागडोर संभालने ।
पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लख रुपए के महंगे प्राइस टैग में खरीदा और उन्हें अपनी टीम की कप्तानी सौंपी और अपने पहले ही मैच में कप्तान शेयर्स अय्यर ने 42 गेंद में 97 रनों की एक नाबाद शानदार पारी खेली जिसमें मात्र 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे ।
टीम के लिए दिया शतक का बलिदान
बिना अपने शतक की परवाह करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम पंजाब किंग को जीत की दहलीज में पहुंचाई जिसका नतीजा यह रहा कि पंजाब किंग 243 रन बनाने के बाद विरोधी टीम गुजरात टाइटंस को 232 रन में ही रोक दिया और 11 रनों से एक काफी क्लोज मैच को अपने नाम किया मैच के बाद श्रेयस अय्यर के साथी बल्लेबाज शशांक सिंह ने बताया की कप्तान अय्यर ने बिना अपने शतक की परवाह करते हुए हर गेंद में मुझे 6 और 4 लगाने को कहा।
आखिर क्यों छोड़ा KKR ने कप्तान Shreyas को
2023 वन डे वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी श्रेयस अय्यर को अनुशासनहीन कहकर टीम से ड्रॉप कर दिया गया था BCCI ने श्रेयस अय्यर के लिए क्रिकेट खेल का दरवाजा बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद भी 2024 में अपनी कप्तानी में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता को उनकी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जिताई परंतु कोलकाता ने इस बार अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया और 2025 के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के पक्ष में खेलते हुए श्रेयस ने अपनी सारी क्षमताओं को दिखाकर कर और BCCI और KKR Management के मुंह में एक करदा तमाचा मारा ।