Samsung Galaxy Z Fold 7 and Flip 7
Samsung Company का फोन भारत में एक भरोसे का प्रतीक है । जो अपने कैमरा , बैटरी पावर , प्रोसेसर और परफॉर्मेंस से हर एक भारतीयों के दिलों में राज करता है । जैसे ही उनका पुराना फोन अब बदलने लायक हो जाता है , वह नए फोन के लिए तुरंत Samsung कंपनी की नई अपडेट और नई लॉन्च का इंतजार करती है । कुछ ही दिनों बाद Samsung अपने दो फोल्ड फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है । जिसकी जानकारी हम निम्न में पढ़ेंगे ।

Galaxy Unpacked Event
9 जुलाई को न्यूयॉर्क में Samsung एक बारी इवेंट का आयोजन करने जा रहा है जिसका नाम Galaxy Unpacked हैं । Samsung इस इवेंट में सैमसंग अपनी दो न्यू रिलीज न्यू फोल्ड से इस की अनबॉक्सिंग कराएगा । जो Samsung Galaxy Z Fold 7 and Samsung Galaxy Z Flip 7 होगा । लॉन्च के दौरान Samsung इस सीरीज के दोनों फोन के AI फीचर्स और न्यू अपडेट्स के बारे में जानकारी देगा ।
Samsung के इस बड़े Galaxy Unpacked के इवेंट में कंपनी न्यू हैंडसेट को भी लॉन्च कर सकती है जिसमें Galaxy Z Fold 7 , Galaxy Z flip 7 , Galaxy Z flip 7 FE , Galaxy watch 8 , Galaxy watch Ultra 2025 शाहिद कुछ अन्य फोंस को भी अनलॉक करेगा । इनमें से कई सारे मॉडल के कैमरा , स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक हो चुके हैं , जिनकी डिटेल्स हम आपको निम्न में बता रहे हैं ।
Visit our site for the latest and trend Launches
https://khabarbazar24.com/
Exynos 2500 Deca Core Processor
Samsung ने हाल ही में Exynos 2500 Deca Core Processor को मार्केट में लॉन्च किया है और संभावना यह आशा बनती है कि कंपनी अपने नए फोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है । इंटरनेट के कई सूत्रों से पता चला है कि यह हैंडसेट जेट ब्लैक कलर , ब्लू शैडो और कोरल रेड कलर में उपलब्ध हो सकता है ।
Lauch Date in India
9 जुलाई को जब Samsung का इवेंट न्यूयॉर्क में होगा तब Samsung के यह दोनों फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 की प्री बुकिंग शुरुभो जाएगी । जिसे आप ऑनलाइन किसी भी एफिलिएट स्टोर्ड या अपने नजदीकी दुकान से बुक करवा सकते हैं ।
Big Display

क्योंकि सैमसंग के यह दोनों फोन फोल्ड फोन होंगे जिससे आप फोल्ड करके इस्तेमाल कर सकते हो इसलिए इनकी स्क्रीन काफी बड़ी होगी । Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 दोनों फोन में बाहर की तरफ बड़ी स्क्रीन होगी जो करीबन 6.5 इंच की हो सकती है । जिसमें आपको इंटरनल डिस्प्ले 8.2 इंच का हो सकता है ।
Powerful Battery
Snapdragon 8 Elite का यह फोन 4400 mAh की Powerful Battery के साथ आता है । जो 25W चार्जिंग तथा 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।
Camera Performance
Samsung Galaxy Z Fold 7 मे आपको Snapdragon Chip और Snapdragon 8 Elite जैसे अलग-अलग प्रोसेसर मिलेंगे । इस फोन का में कैमरा 200 MP है जिसमें आपको 12 MP का Ultra Wide camera processor भी देखने को मिलता है ।
Price

वर्तमान में इसका प्राइस 2,23,000 रुपए दिखाए जा रहा है जो 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत होगी तथा इसके 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,31,100 होगी ।
Disclaimer
इस फोन इस संबंध सभी जानकारियां हमें इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके आपको दी है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस फोन को खरीदने में जरा सी भी दिलचस्पी दिखा रहे हो तो अपने नजदीकी मोबाइल दुकान से जरूर इसकी फीचर्स की जांच करें । धन्यवाद !
Visti here for the upcoming Trendy Content
