Realme NARZO 80 Lite 5G
भारत में स्मार्टफोन का मार्केट बहुत ही विशाल है । ऐसे में हर महीने नए-नए कंपनी के नए-नए वेरिएंट अपने अपडेटेड फीचर्स और कम प्राइस में लॉन्च किए जाते हैं । लेकिन उन सभी स्माटफोनों में Realme की शैली सबसे ऊपर है । जिसमें कंपनी अपने कम बजट वाले फोन में जो हाई फीचर्स प्रदान करते हैं । वह भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में और कोई कंपनी नहीं दे पाता है । Realme कंपनी द्वारा लांच किए गए स्मार्टफोन की कीमत काफी कम होती है लेकिन वही फीचर्स और कैमरा क्वालिटी में सबसे अव्वल दर्जे पर स्थापित रहती है ।

अगर आपका मन एक नए स्मार्टफोन खरीदने का कर रहा है । तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं जहां आज हम आपको Realme NARZO 80 Lite 5G से परिचित कराएंगे जिसमें आपको मिलिट्री ग्रेड की ड्युरेबिलिटी मिलेगी , 6000 mAh की बैटरी और 32 MP का कैमरा भी मिलेगा । तो आईए जानते हैं Realme NARZO 80 Lite 5G की खोज बेमिसाल फीचर्स ।
Also Visit Here
https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
Top Varient at Low Price
Realme NARZO 80 Lite 5G के 6 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 11,499 करेंगे जिस पर आपको ₹700 का भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है । इसके बाद इसी कीमत 10,799 रुपए हो जाएगी , जिसे आप मार्केट में हैंडसेट 20 जून से पा सकते हैं । इसके 4 GB + 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए पड़ेगी जिस पर आपको ₹500 का डिस्काउंट मिलने के बाद किसी कीमत 9,999 रुपए रह जाएगी ।

Specification ऐसे जिसे आप भूल न पाओ
Realme NARZO 80 lite 5G हैंडसेट में 6.67 इंच का HD + डिस्प्ले दिया गया है । जिसमें आपको 120 Hz Dynamic Refresh रेट्स मिलेगा । Realem के इस सेट में आपको 625 Nits का अच्छा खास ब्राइटनेस ऑप्शन भी मिलेगा ।
Processor , RAM and Storage

Realme NARZO 80 lite के इस हैंडसेट में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 , 6 nm का processor उसे किया गया है । इसमें आपको 4 GB / 6 GB LPDDR4 × RAM का ऑप्शन मिलता है । इसमें आप 2TB Micro SD Card लगा सकते है ।
Camera जैसे DSLR Fail
Realme NARZO 80 lite 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है । इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 32 MP के साथ-साथ f/1.8 Aperture दिया है । सेकेंडरी कैमरा सेंसर GALAXY CORE GC32E2 SENSOR हैं । सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Strong Battery and High Charging Capacity

Realme NARZO 80 Lite 5G में आपको 6000 mAh की बैटरी पावर की गई है जो 15 वाट के फास्ट चार्जिंग चार्जर को सपोर्ट करता है । इसके अंदर 3.5 mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है ।
Related Post
