
Stampede , Chinnaswamy
न जाने क्यों हम भारतीय लोगों की एक ऐसी मानसिकता बनी हुई है कि हम क्रिकेटर्स , स्पोर्ट्स पर्सन , बड़े-बड़े अभिनेता या फिल्म स्टार्स तथा राजनेताओं के पीछे कितनी पागल हो जाते हैं कि उनके सामने हम अपनी जीवन का कोई मोल ही नहीं लगते हैं । हमें यह समझना होगा कि क्रिकेटर , अभिनेता या राजनेता बस अपना काम करते हैं । उन्हें जरा सा भी मतलब इस बात से नहीं है की जनता का इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा लेकिन हमारी जनता उनके पीछे अपनी जान से भी ज्यादा पड़े रहती है ।
RCB Victory Rally in Stampede

भारत में आयोजित होने वाला भारत का सबसे पसंदीदा खेल आईपीएल 2025 की समाप्ति 3 जून को हुई जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी पहली ट्रॉफी अपने घर बेंगलुरु में लेकर आई । ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम को ट्रॉफी के सॉन्ग देखने के लिए स्टेडियम के बाहर Stampede मैं जानता इतनी पागल हो गई कि उनमें से 11 मासूम लोगों की जान चली गई और न जाने कितने मासूम अभी अस्पताल में रहकर अपनी आखिरी सांसे गिन रहे होंगे ।
Whole Incident in Short

पूरी घटना का संक्षेप यही है की आईपीएल के 18 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनकी पहली ट्रॉफी मिली जिनसे उनके फैन काफी खुश हो गए । फाइनल में बेंगलुरु ने पंजाब को महज 6 रनों से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की और अपने 18 साल की तपस्या को अपनी पहली ट्रॉफी के साथ भंग किया । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैनेजमेंट द्वारा एक रैली निकलने वाली थी , जो पहले ओपन बेस में होने वाली थी लेकिन फिर इसे कैंसल कर दिया गया । इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जहां बावरिंग अस्पताल में 6 शव लाए गए जिसमें 13 वर्षा दिव्यांशी , 26 वर्षीय दिया , 21 वर्ष यह श्रवण समेत संघ तीन ज्योति और तीन युवक शामिल थे जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है । वायदही अस्पताल में 4 शव लाए गए जिसमें 20 वर्षीय भूमिका , 19 वर्षीय सहाना , 20 वर्षीय युवक और एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई । मणिपाल अस्पताल में 19 वर्षीय चिन्मय की मौत हुई और न जाने कितने मासूम लोग अभी घायल पड़े हुए हैं ।
CM Siddaramaiah and Virat Kohli

कर्नाटक के सीएम सिद्धार्थमैया और विराट कोहली समेत कई सारे नेताओं और विरोधी नेताओं ने इस पर दुख जताया । कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अपना दुख जताते हुए कहा कि स्टडी में महज 35000 लोगों की ही क्षमता थी लेकिन बाहर लोग तीन लाख से भी ज्यादा आ गए थे जिस कारण पुलिस प्रशासन उन्हें संभाल न सकी जिस करण 11 मासूम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।
कई सारे यूजर्स इंस्टाग्राम और एक्स मैं यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों जनता क्रिकेटर्स तथा नेता तथा अभिनेता सुपरस्टार्स के पीछे इतने दीवाने होते हैं जबकि उन्हें उनकी जान की कोई भी परवाह नहीं होती है । एक यूजरना में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बारे में बताया कि उन्हें ट्रॉफी तो जीत ली है लेकिन उसके साथ-साथ यह बात भी सिद्ध कर दिया है क्योंकि पास सोचने समझने की क्षमता नहीं है ।

वहीं कई यूजर्स कर्नाटक सरकार के साथ खड़ी रही जहां उन्होंने कर्नाटक सरकार को सपोर्ट करते हुए लिखा कर्नाटक सरकार ने सच नहीं छुपाया , मीडिया अकाउंट का काम करने दिया , लोगों की मौत को छुपाने की कोशिश नहीं की । उन्होंने इस दुखद घटना को अपनाया तथा जनता के साथ दिया ।