
Trailer : YouTube Trending no 1
” Raid 2 ” Trailer : 2025 की सबसे बड़ी सुपरहिट ” Raid 2 ” अजय देवगन और रितेश देशमुख दिखेंगे आमने-सामने । सुपरस्टार अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ” Raid ” के बाद मार्क्स ने जल्दी ” Raid 2 ” का ट्रेलर लॉन्च कर दिया । जिसकी स्टोरी लाइन , निर्देशक , एक्टिंग और कास्ट एकदम दमदार है और यह इस तरीके से दिख रही है मानो यह 2025 की सबसे बड़ी हिट हो । Raid 2 ट्रेलर लॉन्च के मात्र कुछ ही घंटे बाद यह YouTube के ट्रेनिंग नंबर 1 पर चला गया।
Ajay Devgan और Ritesh Deshmukh की शानदार अभिनय
ट्रेलर में इतना सस्पेंस बना दिया गया है कि यह आपको सिनेमाघर में जाकर मूवी देखने के लिए मजबूर कर देगा । ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन से होती है जो अमय पटनायक के किरदार में होते हैं , जो दादा मनोहर भाई यानी फिल्म के विलेन रितेश देशमुख के घर में छापा मारने पहुंचते हैं । परंतु इनकम टैक्स के छापा में उन्हें कुछ नहीं मिलता है और फिर आता है कहानी में एक ऐसा ट्वीट जो हीरो और विलेन के बीच के फैसले को खत्म करके इसे एक नई मोर की तरफ ले जाता है जो आपके सोच के बिल्कुल परे होगा ।इसकी स्टोरी लाइन और निर्देशक रेड और दृश्य 2 जैसे सुपरहिट फिल्मों की तरह ही है , जिसे आप सिनेमा घरों में जरूर देखना पसंद करोगे ।

खतरनाक Story Line
इस ट्रेलर में विलन रितेश देशमुख और अजय देवगन का किरदार काफी शानदार लगा जो अपने लुक और अभिनय से किरदार को एकदम बखूबी निभा रहे हैं । सौरव पांडे भी जेल की हवा खाते हुए दिखे । जहां सैकड़ों सरकारी ऑफीसर इस ट्रेलर के बैकग्राउंड में दिख रहे हैं , जो हर एक सीन को सस्पेंस से भर दे रहा है । इस फिल्म में पुलिस और अधिकारियों को किस तरह , एक नेता अपनी मोटी रकम से भटका देते हैं । उसका काला सच दिखाया गया है जिसमें तमन्ना भाटिया भी एक जबरदस्त आइटम सॉन्ग भी देखने को मिलेगा ।

फिल्म की अभिनेत्री वाणी कपूर ने भी अपना शानदार अभिनय का प्रदर्शन दिया है । वहीं जहां फिल्म के डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है , तो भूषण कुमार ने फिल्म का प्रोड्यूस किया है । फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर में दस्तक देने वाली है और साल 2018 में लाए गए Raid की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तोड़कर 2025 की सबसे सुपरहिट फिल्मों की सूची में अपना नाम टॉप में दर्ज करवाएगी ।