---Advertisement---

Oppo Reno 14 and Oppo Reno 14 Pro : 50 MP Camera , Launch Date , Price , Features and Specifications

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Oppo Reno 14 Pro

आगामी पिछले कई सालों से Oppo कंपनी अपने ग्राहकों के दिलों में तथा भारतीय बाजारों में राज कर रही है और अपने इसी भरोसे और बेहतरीन फीचर्स के कारण Oppo कंपनी की कोई नया लांच फोन का प्रचार ग्राहकों के बीच में खुद-ब-खुद हो जाता है । Oppo ने हाल ही में अपना दो नए मॉडल को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है जो Oppo Reno 14 and Oppo Reno 14 Pro के रूप में है । ओप्पो के न्यू लॉन्च फोन का ग्राहकों के बीच में बेसब्री से इंतजार रहता है । तो आईए जानते हैं इन दोनों मॉडल के कुछ खास फीचर्स , स्पेसिफिकेशन , कीमत और इसके कैमरा विशेष के बारे में ।

Also Visit here

https://khabarbazar24.com/

Processor

Oppo Reno की 14 वा सीरीज अब भारत में लॉन्च ही चुकी है । इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 14 and Oppo Reno 14 Pro को लांच किया है । Oppo Reno 14 Pro में आपको MediaTek Dimensity 8450 का दमदार प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जबकि Oppo Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ।

Battery

दोनों ही वेरिएंट के फोन में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है । Oppo Reno 14 5G में 6000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है तो वही Oppo Reno 14 Pro वजन में 6200 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ।

Price

Oppo Reno 14 Pro 5G अपने दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है , जिसमें इस स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है । वही इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले भजन की कीमत 54,999 रुपए है ।

Oppo Reno 14 Pro

वही बात की जाए Oppo Reno 14 5G की कीमत की तो इसके 8GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपीस है , वही बात की जाए इसके 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज की तो उसकी कीमत 39,999 तथा इसके 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 है ।



Oppo Reno 14 Pro 5G (12GB + 256GB) ₹49,999
Oppo Reno 14 Pro 5G (12GB + 512GB) ₹54,999
Oppo Reno 14 5G (8GB + 256GB) ₹37,999
Oppo Reno 14 5G (12GB + 256GB) ₹39,999
Oppo Reno 14 5G (12GB + 512GB) ₹42,999

Specification

Oppo Reno 14 Pro 5G में आपको 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है । जिसमें आपको Corning Gorilla Glass 7I प्रोटेक्शन मिलेगी । जिसमें आपको 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फ्रंट में 50 MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है । यह फोन 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है तथा 50W के वायरलेस चार्जिंग को भी ।

वहीं अगर बात की जाए Oppo Reno 14 5G की तो इसमें 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । जिसमें आपको Corning Gorilla glass 7I प्रोटेक्शन मिलता है । बात करें इसके रियल कैमरा की तो इसमें 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा तथा 50 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है । जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।

Launch Date in India

Oppo के ऑफिशियल टीम के द्वारा Oppo Reno 14 and Oppo Reno 14 Pro को 3 जुलाई यानी कल के दिन लांच कर दिया गया है जिसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से तथा अप के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हो जिनका लिंक हम आपको नीचे देंगे ।

Flipkart Link

https://www.flipkart.com/oppo-reno14-pro-5g-pearl-white-512-gb/p/itm17be6c392ab4c?pid=MOBHDDQ9W2RK5HZ4&lid=LSTMOBHDDQ9W2RK5HZ4DNT6NW&marketplace=FLIPKART&hl_lid=&q=oppo+Reno+14+Pro+&store=tyy%2F4io&pageUID=1751602283138

OPPO Link

https://www.oppo.com/in/smartphones/series-reno/reno14-pro/

Disclaimer

उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । अगर इस फोन को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो इसकी जांच परख जरूर करके इसे खरीदे । धन्यवाद !

You must like

---Advertisement---

Leave a Comment