---Advertisement---

OnePlus , Google और Apple को टक्कर देते हुए आगे , Google और Apple के लिए अब बड़ी चुनौती

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

OnePlus कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन OnePlus 13s लॉन्च कर दिया है । यह फोन दमदार पिक्चर के साथ आता है।  इसमें आपको फ्रॉक से फीचर एक कंपैक्ट फॉर्म फैक्टर में मिलते हैं । मार्केट में इस फोन की एंट्री से गूगल और एप्पल दोनों ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच में चुनौती आ गई है ।

अगर भारतीय बाजार में नजर डालेंगे , तो 50 से 60 हजार के बजट में आपको तीन फोंस के विकल्प मिलेंगे । जिसमें OnePlus 13s , Google Pixel 9a और iPhone 16e के बीच सेगमेंट का विजेता बनने की रेस होगी । तो आईए जानते हैं कि इस रेंज में किस सेगमेंट का फोन सबसे अव्वल पर चल रहा है तथा उनके फीचर्स क्या है ।

OnePlus 13s के कमल के फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस

OnePlus 13s

OnePlus 13s का यह नया फोन आपको कंपैक्ट साइज में मिलेगा । इसमें आपको 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है । स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है । फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है । इसमें 50MP + 50MP कार ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ।

वही फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है । हैंडसेट 5850 mAh की बैटरी और 80 वाट की वाइड चार्जिंग के साथ आता है । भारत में कंपनी ने इस फोन को दो कंफीग्रेशन में लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 264 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है जिसकी कीमत 54,999 रुपए तक पड़ जाती है ।

Visit Our Site :https://khabarbazar24.com/

iPhone 16 की खास बातें और दमदार फीचर्स

iPhone 16

एप्पल इस हैंडसेट को फरवरी में लॉन्च किया है । iPhone 16e में 6.1 इंच का super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है । स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर पर काम करता है । फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18.3.1 मिलता है । इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल डियर कैमरा सेटअप दिया गया है ।

वही फ्रंट में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है । इसमें आपको Fake ID मिलती है । एप्पल कंपनी ने इस फोन को 59,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है । हालांकि आपको डिस्काउंट के बाद यह फोन लगभग 55000 या उससे काम में भी मिल जाएगा ।

Google Pixel 9a की खास बातें और दमदार परफॉर्मेंस

गूगल का यह फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है । फोन में 6.3 इंच का POLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । यह फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करती है ।

इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के साथ 13 मेगापिक्सल का डबल डेल कैमरा सेटअप मिलता है । वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है । हैंडसेट इन डुएल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है । इसमें 5100 mAh की बैटरी मिलती है जो 23 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट करता है । यह फोन आपको₹49,999 दुबई की कीमत पर लॉन्च हुआ है जो 8GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज की है ।

तीनों मॉडल की खास बातें

यह तीनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर के साथ आते हैं जिसमें आपको कंपैक्ट डिजाइन , पावरफुल प्रोसेसर और अच्छा कैमरा मिलता है । अब ग्राहक कि फोन को पसंद करते हैं यह तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा अगर आपके पास 50 से 60 हजार रुपए का बजट है तो आप किस फोन को खरीदना पसंद करोगे ।

---Advertisement---

Leave a Comment