
OLED Display , 50 MP Camera और Super Fast Charging वाला MOTO का नया Phone लॉन्च हुआ । भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में मोटोरोला ने अपना MOTO G Stylus 5G लॉन्च करके Realme , Samsung , Apple और Vivo जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों को धूल चटा दी । MOTO का नया फोन इन बिल्ड स्टाइल के साथ आता है । जो कस्टमर को नोट्स लेने , डूडल बनाने , फोटो और वीडियो को हाई क्वालिटी में एडिट करने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है ।
MOTO G Stylus 5G में OLED डिस्पले , 50 मेगापिक्सल रियल और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर इन्हें सभी मोबाइल से अलग और आकर्षक बनाते हैं। आईए जानते हैं MOTO G Stylus 5G की कीमत और इसके फीचर्स ।
MOTO G Stylus 5G की कीमत और लॉन्च
MOTO G Stylus 5G जिब्राल्टर सी और सर्फ थ वेब पैनटोन कलर में लेदर फिनिश के साथ आता है जिसका कीमत मोटोरोला ने मात्र 34,505 रखा है जो कि इसके फीचर्स के अनुसार बिल्कुल सटीक है ।

वहीं अगर MOTO G Stylus 5G 2025 को भारत में आज से कुछ दिन बाद 17 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजारों में लाया जाएगा । इसकी ऑनलाइन बुकिंग आप amazon.com या motorola.com से कर सकते हैं और यह भारत में लॉन्च होते ही अपनी तबाही कुछ इस तरीके से दिखेगा जिससे Realme , Samsung , Vivo और Apple जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां घाटे में चली जा सकती है ।
MOTO G Stylus 5G की शानदार फीचर्स
MOTO G Stylus 5G 2025 की शानदार फीचर्स इन्हें सभी फोन से बेहतरीन और अनोखा बनाता है । जिसमें इस फोन में नोटिस लिखना , स्केच ड्रॉ करना , एप्स को नेविगेट करने के लिए बिल्ट इन स्टाइल भी उपलब्ध है । जो पिछले सीरीज की तुलना में बहुत ही बेहतरीन है। इसके साथ-साथ यह भी फोन हाई क्वालिटी इमेज और वीडियो जनरेट करने AI पिक्चर जनरेट करने तथा हाई क्वालिटी के PS5 गेम को खेलने में भी काफी उपयोगी साबित होगा ।
यह फोन 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो 120 Hz रिफ्लेक्शन रेट को सपोर्ट करती है इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 नीटस तक भी है और जहां तक बात की जाए इसकी चार्जिंग कैपेसिटी की तो इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 68W के फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है ।