
Nissan Company का Official Statement
“ हम कहीं नहीं जा रहे हैं … भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और यहां के मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं । ” बीते कल प्रेस वार्ता के दौरान औपचारिक अभिवादन के बाद जब निशान इंडिया के प्रबंध निर्देशक सौरभ वात्स्य ने यह बात कही तो उनके भाव भंगिमा में जोश और आंखों में आत्मविश्वास था । इस दौरान उन्होंने निशांत के भारत छोड़ने की खबरों को निराधार और गलत बताते हुए कंपनी के फ्यूचर प्लांस के बारे में कई बातें कही ।

सौरभ वत्स बार-बार इस बात को दोहरा रहे थे कि निशाना कहीं नहीं जा रहा है और वह भारत में अपने कारोबार को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । इस बात को कुत्ता करने के लिए उन्होंने भारत में अपना नई CNG SUV Nissan Magnite को लॉन्च भी किया है । जो डीलरशिप लेवल पर शुरू में दिल्ली के NCR , उत्तर प्रदेश , हरियाणा और पंजाब सहित कुछ स्टेट में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दी जाएगी । कंपनी ने इस CNG Car की शुरुआत की कीमत 6.89 लाख एक्स शोरूम प्राइस तय किया है ।
Nissan Company MD Sourabh Vatsa

सौरभ वत्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि निशान पूरी तरह से ट्रैक पर है । हम कहीं नहीं जा रहे हैं । हम भारत में नई कारों को पेश करते रहेंगे साथ ही भारत में बनने वाली कारों को दूसरे देश में एक्सपोर्ट भी करेंगे । अगले साल के पहली तिमाही में नई कार को पेश करने जा रहे हैं । इसीलिए अपवाहों पर ध्यान ना दे । निसान इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस देने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध है ।
Nissan Company द्वारा 6751 करोड़ का निवेश

निसान कंपनी के MD सौरभ वत्स ने कहा कि “ कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए 700 मिलियन डॉलर यानी 6751 करो रुपए का निवेश भी करेगी । जिन्हें 2025 और 2027 के बीच की इस अवधि में लॉन्च किया जाएगा । इसीलिए निशान के इस प्रेस वार्ता का मूल संदेश यह था कि निशाना कहीं नहीं जा रहा है और भारत में ही रहेगा , भले ही उसने देश को अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑप्शन में अपनी 51% की हिस्सेदारी Renault कंपनी को भेजते हो ।
अब जल्दी प्रोडक्शन होगा दुगना
निसान मोटर इंडिया में वितरा वर्ष 27 के अंत तक 2,00,000 वाहनों के प्रोडक्शन के लक्ष्य रखा है । जिनमें से आधे निर्यात किए जाएंगे । 2026 से 2027 के लिए प्लान किया गया है प्रोडक्शन पिछले वितरा वर्ष के मुकाबले दो गुना होगा । जिसमें चेन्नई प्लांट में 1,00,000 वाहनों का प्रोडक्शन हुआ था। इन कारों में विदेशी शिपमेंट का हिस्सा 72000 यूनिट था ।
जल्दी लॉन्च हो गई यह नई Car

सौरभ वत्स ने अपनी फ्यूचर व्हीकल प्लान के बारे में कहा है कि “ 2026 की पहली तिमाही में 20 सेगमेंट मल्टी पर्पस व्हीकल को पेश किया जाएगा । इसके बाद सी सेगमेंट की एसयूवी को 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा । यह सी सेगमेंट एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कंफीग्रेशन में पेश की जाएगी । मैग्नाइट को पहले से ही 65 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है और ऐसा कोई भी कार्य नहीं है कि इसका प्रोडक्शन बंद किया जाए । यह महत्वपूर्ण विषय है और अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है । समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी ।