---Advertisement---

Nicolas Pooran ( 70 ) की तूफानी पारी ने Lucknow को दिलाई उनकी पहली जीत

By sahil shaw

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
Nicolas Pooran और Mitchell Marsh

5 Wickets से Lucknow ने जीता अपना पहला मैच

अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों की एक विशाल का लक्ष्य बना दिया था । जिसमें इशान किशन और ट्रेवल्स हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शामिल थी । लेकिन अपने दूसरे मैच लखनऊ के नवाबों सामने सनराइज हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास रंग नहीं ला पाई ।

हैदराबाद की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर लखनऊ ने सनराइज हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया । जिसमें ट्रेवल्स हेड, नीतीश कुमार रेड्डी और वर्मा ही तीन ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 30 से ऊपर रन बनाकर लखनऊ को 191 रनों का लक्ष्य दिया ।

Lucknow की बल्लेबाजी

दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम में मिशेल मार्च ने मात्र 31 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी के खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे तो वही निकोलस पूरन ने मात्र 26 गेंद में 270 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 70 रनों की शानदार पारी के लिए जिसमें 6 चौके और 6  छक्के शामिल थे ।

अपने पहले मैच को लखनऊ जीते जीते हार गई लेकिन अपने दूसरे मैच में लखनऊ ने सनराइज हैदराबाद को पांच विकेट से 23 बॉल पहले ही एक शानदार हार चखाई जिसमें गेंदबाजों की भी अहम भूमिका थी । गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के सभी बॉलर आवेश खान,  सिंह , रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने  एक-एक विकेट चटकाय लेकिन शार्दूल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाय जो की बहुत ही अच्छा कमबैक है शार्दूल ठाकुर का ।

Shardul Thakur

आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ( 27 करोड ) ने अपने दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए पहले मैच में 0 पर आउट होने के बाद ऋषभ पंत इस मैच में मात्र 15 बालों में 15 रन बनाए जिसमें मात्र 1 छक्का शामिल था ।

कप्तान ऋषभ पंत

कुछ यादगार पारियां

Lucknow Super Giants

  • Mitchell Marsh – 52 ( 31 )
  • Nicholas Pooran – 70 ( 26 )
  • Shardul Thakur – 4 Wicket

Sunrisers Hyderabad

  • Travis Head – 47 ( 28 )
  • Nitish K Reddy – 32 ( 28 )
  • Pat Cummins – 2 Wickets
---Advertisement---

Leave a Comment