
Nicolas Pooran की तूफानी पारी ने दिलाई लखनऊ को उनकी तीसरी जीत । कोलकाता के ईडन गार्डन में जाकर कोलकाता को ही धूल चटा दिया , लखनऊ की टीम ने । मैच काफी रोमांच भरा था जिसको लखनऊ के नवाबों ने मात्र 4 रन से जीत लिया ।

1st Innings
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । जिसमें बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के नवाबों ने 20 ओवर में 3 मिनट के नुकसान पर 238 रन बनाकर कोलकाता को 239 रन का एक विशाल लक्ष्य दिया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के शुरुआती तीनों बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिया । जिसमें Markram ने 28 गेंद में 47 रन , Michelle Marsh ने 48 गेंद में 81 रन और Nicolas Pooran ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए मात्र 36 गेंदों में 87 रन की नवाद पारी खेली । जिसमें 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं कोलकाता की गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई जहां मात्र हर्षित राणा को 2 विकेट और Russell को 1 विकेट की प्राप्ति हुई ।
2nd Innings

दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डि कॉक और सुनील नारायण ने परी को उतना अच्छा शुरुआत नहीं दे सके लेकिन फिर कप्तान अजिंके रहाणे और वेंकटेश्वर अय्यर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम के रन को आगे बढ़ाया । जहां रहाणे ने 35 बॉल में 61 रन और वेंकटेश्वर ने 29 बॉल में 45 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं अंतिम कुछ ओवरों में रिंकू सिंह ने अपना जलवा बिखेरा । जहां उन्होंने 15 बॉल में 38 रन की शानदार और रोमांचक पारी खेली लेकिन फिर भी कोलकाता इस मैच को मात्र 4 रन से हार गई और वही बोलिंग में लखनऊ के हर गेंदबाज को विकेट मिला जहां शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप को 2 विकेट की प्राप्त हुई ।

Lucknow की पारी
बल्लेबाजी
- Nicolas Pooran : 87* ( 36 )
- Mitchell Marsh : 81 ( 48 )
- Aiden Markram : 47 ( 28 )
Bowling
- Shardul Thakur : 2 / 52 ( 4 )
- Akash Deep : 2 / 55 ( 4 )
- Digvesh Singh : 1 / 33 ( 4 )
KKR की पारी
Batting
- Ajinkya Rahane : 61 ( 35 )
- Venkatesh Iyer : 45 ( 29 )
- Rinku Singh : 38 ( 15 )
Bowling
- Harshit Rana : 2 / 51 ( 4 )
- Andre Russell : 1 / 32 ( 2 )
- Varun Chakravarthy : 0 / 31 ( 4 )