---Advertisement---

New Launch : TVS RTX 300 Best Riding Look , Best Performance and Mileage .

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और आप उसे बजट में रीडिंग के लिए एक काफी बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे हैं । जो अपने माइलेज , इंटीरियर और कंफर्ट लेवल में टॉप करें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं । आज हम TVS कंपनी द्वारा निकाली गई TVS RTX 300 की बात करने जा रहे हैं । फिलहाल यह बाइक भारती बाजारों में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन आशंका है कि इसे भारतीय बाजार में जल्दी ही लॉन्च कर दिया जाएगा । जैसा कि इस हाल ही में कॉन्सेप्ट मॉडल के भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान टेस्टिंग में देखा गया और आशंका है कि यह भाई जल्दी भारत के बाजार में दौड़ती हुई नजर आएगी ।

TVS RTX 300 को सुपर बाइक के तौर पर ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है । जिसके पीछे के मामलों में इसे काफी अनोखा दिखाया गया है और अगर आप इसको राइट करेंगे तो आपको सुपर बाइक वाली एहसास भी आएगी । इसकी खास डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्रांसपेरेट साइड पैनल और फ्रंट सीट नजर आती है , जो फ्यूल टैंक तक फैला हुआ नजर आता है ।

Powerful Engine

अगर बात की जाए TVS RTX 300 की तो इसके दमदार इंजन कुछ इस तरीके से है जिसमें 299 CC का लिक्विड कूल्ड इंजन तथा DOHC इंडियन को उपलब्ध कराया गया है जो की टीवीएस के पहले पुराने मॉडल में देखा जा चुका है । इसके इंजन की सबसे खास बात यह है कि टीवीएस में जाने वाली कंपनी BMW से 312 cc का इंजन लेने की वजह को तैयार किया गया है । जो इस बाइक की एडवांस्ड फीचर काफी ज्यादा बढ़ जाएगी । साथ ही साथ इसके एडवांस फीचर , धुंआधार परफॉर्मेंस भी कभी ज्यादा बढ़ जाएगी । इस इंजन में 34.5 bhp का पावर और 28.5 Nm का पिक टर्क जनरेट होता है । जिससे इसके परफॉर्मेंस और कंफर्ट दोगुना हो जाता है । साथ ही साथ इसमें स्पीड के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स भी लगाए गए हैं ।

Launch in India

टीवीएस मोटर ने अभी इसके लॉन्च के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है । लेकिन जिस तरीके से भारत मोबिलिटी एक्सपोर्ट 2025 में इसे चलाते हुए देखा गया है वैसे ही कुछ जानकारी ने इस पर सलाह दी है कि TVS RTX 300 का मॉडल भारत में 2026 एक लॉन्च किया जा सकता है ।

---Advertisement---

Leave a Comment