
1st Innings
30 मई 2025 को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मुकाबला काफी दिलचस्प और रोमांच से भरा हुआ था । जिसमें आखिरकार जीत मुंबई की हुई लेकिन यह जीत उन्हें काफी संघर्ष करने के बाद मिली । मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया । जिसमें बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा और जॉनी बेस्टओ में काफी अच्छी पारी खेली । फिर हार्दिक पांड्या , तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन पर पहुंचा । जिसमें 20 से ओवर पर हार्दिक पांड्या के तीन महत्वपूर्ण छक्के शामिल थे । जो की Chase करने के लिए गुजरात के सामने काफी बड़ा लक्ष्य हो गया था और पहले इनिंग्स के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था की मुंबई यह मैच आराम से जीत जाएगी लेकिन गुजरात का मन इस मैच को आराम से मुंबई की हथेली में देने का मन नहीं था ।

2nd Innings
यह मैच पहले इनिंग्स में काफी सरल लग रहा था । जिसमें जीत का काटा मुंबई की तरफ झुका हुआ था । लेकिन अपने दूसरे इनिंग्स की शुरुआत में गुजरात ने बता दिया की क्यों गुजरात टॉप 4 पर शामिल है । दूसरे इंग्लिश में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में पहले ओवर में ट्रेन बोल्ट के गेंद पर दे दिया । इसके बाद पारि थोड़ी डाक मांगती हुई लगने वाली थी । लेकिन साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने परी को लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा ही दिया था । जिसमें सारी सुदर्शन ने मात्र 49 गेंद में 80 रन की एक शानदार पारी खेली तो वही वाशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली । बुमराह एक शानदार यॉर्कर से वाशिंगटन सुंदर ने अपना विकेट गंवाया । जिससे साइन सुदर्शन का भी लाय टूट गया और उसके अगले ही ओवर में साईं सुदर्शन ने भी रचनात्मक शॉर्ट खेलते हुए अपना विकेट गवा बैठा । उसके बाद यह खेल पूरी तरह से मुंबई की तरह झुकती हुई नजर आई ।

मैच का रोमांच
हालांकि गुजरात की ओर से काफी सारे मिसफील्ड हुई जिस कारण रोहित शर्मा को दो बार जीवन दान मिला और उसे जीवन दान के सहारे वे एक शानदार पारी खेलकर अपने टीम को 228 रन के शानदार लक्ष्य तक पहुंच पाए । लेकिन जिस तरह की शुरुआत मुंबई ने की थी ठीक उसी तरह की शुरुआत गुजरात ने भी की लेकिन अंत के कुछ ओवर में गुजरात की परी कुछ डगमगाती हुई दिखी । जो कि जीत का फैसला कर रही थी । जहां वहीं अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने तीन छक्के लगाकर अपने लक्ष्य को एक विशालकाय लक्ष्य बना दिया तो वहीं गुजरात की पाली पारी वाशिंगटन सुंदर के विकेट गिरने के बाद थोड़ी देर मांगती हुई दिखी ।

Mumbai Indians Scorecard
Player of The Match : Rohit Sharma : 81 ( 50 )

Batting
- Rohit Sharma : 81 ( 50 )
- Jonny Bairstow : 47 ( 22 )
- Suryakumar Yadav : 33 ( 20 )
Bowling
- Trent Boult : 2 / 56 ( 4 )
- Mitchell Santner : 1 / 10 ( 1 )
- Jasprit Bumrah : 1 / 27 ( 4 )
Gujrat Titans
Batting
- Sai Sudharshan : 80 ( 49 )
- Washington Sundar : 48 ( 24 )
- Sherfane Rutherford : 24 ( 15 )
Bowling
- Sai Kishore : 2 / 42 ( 4 )
- Prasidh Krishna : 2 / 53 ( 4 )
- Mohammed Siraj : 1 / 37 ( 4 )