Mercedes AMG G 63
अगर आपका बजट काफी अच्छा खासा है और आप एक महंगी , टॉप नोच फीचर्स और क्लासिक गाड़ी की तलाश में हो तो यह विकल्प आपके लिए सबसे सस्ता और बेहतरीन होगा । मार्केट में Luxury और Top Features के साथ जो गाड़ियां आती है , उनमें Mercedes कंपनी की गाड़ियां सबसे अव्वल दर्जे पर रहती है ।
Mercedes Benz ने भारत में Mercedes AMG G 63 के कलेक्टर्स एडिशन को लांच कर दिया है । जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 4.3 करोड रुपए के लगभग पड़ सकती है । यह गाड़ी अपनी आधुनिकता और क्लासिक परफॉर्मेंस के कारण जानी जाती है इसीलिए इसकी लिमिटेड एडिशन ही भारतीय बाजारों में लॉन्च की जाएगी जो महत्व 30 की होगी । तो आईए जानते हैं Mercedes AMG G 63 की कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ।

This classy features is just for classic people
Mercedes AMG G 63 के कलेक्टर एडिशन को Regular AMG G 63 की तुलना में कुछ खास तरीके से मॉडिफाई किया गया है । जिसमें आपको मल्टी स्पोक गोल्डन एलॉय व्हील्स और प्रोफाइल पर कलेक्टर एडिशन का खास Logo लगाया जाएगा । बात की जाए इस क्लासिक गाड़ी के कलर ऑप्शंस की तो इसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे जो मिड ग्रीन मौग्रे और रेड मैंग्रे में प्राप्त होगा । इसके खूबसूरत इंटीरियर मे बेस और ब्लैक थीम दिया गया है । साथ ही साथ इसके डैशबोर्ड पर कस्टमाइजेबल ग्रैब हैंडल दिया गया है इस पर आप अपना नाम भी अंकित करवा सकते हो ।
Also Visit Here
https://khabarbazar24.com/
Diffrent from regular one

Mercedes AMG G 63 collectors Edition के इंटीरियर में जो खास बदलाव किए हैं वह इसे रेगुलर मॉडल से बिल्कुल अलग दिखती है । जिसमें आपको सर्कुलर LED हेडलाइट , AMG स्पेसिफिक ग्रिल और डैशबोर्ड पर ड्यूल 1 2.3 इंचेज की शानदार स्क्रीन दी गई है । इसके बाकी फीचर्स में 3 टन ऑटो AC , 18 speaker bramaster 3D surround sound system और Sunroof भी मिलता है । सेफ्टी के दृष्टिकोण से इसमें काफी सारे एयरबैग , ISOFIX चाइल्ड सिट , ADAS features और 360 डिग्री का कैमरा एसिस्ट भी मिलता है ।
Powerful Engine

इसमें आपको रेगुलर AMG G 63 जैसा ही इंजन दिया गया है । जिसमें 4 लीटर V8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है , जो 585 PS की पावर और 850 Nm का पिक्चर जनरेट करता है जो आपकी जर्नी को और भी कंफर्टेबल और यादगार बना देती है । इसके इंजन को 9 स्पीड ड्यूल कलर्स ऑटोमेटिक DCT के साथ जोड़ा गया है जिससे यह कार मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph गिरफ्तार पकड़ लेती है अथवा इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Also Visit Here
