---Advertisement---

Maruti Suzuki की इन 6 कारों पर मिलेगा भरी डिस्काउंट , June 2025 तक सीमित , 1 लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Maruti Suzuki

अगर आप भी बहुत दिनों से कोई ऐसी कार की तलाश में थे जिसका परफॉर्मेंस और लुक टॉप नोच हो और साथ ही साथ उसमें थोड़ा बहुत ऑफर भी मिल जाए , तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं । क्योंकि आज हम बात करने जा रहे हैं Maruti Suzuki कि उन 6 कारों के बारे में जिन पर कंपनी ने एक लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट भी रखा है । तो आईए जानते हैं कि किस वेरिएंट में कितना डिस्काउंट मिल रहा है और किस वेरिएंट में आप ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं ।

1 . Maruti Wagon R

Maruti Suzuki सेगमेंट की सभी कारों में सबसे पसंदीदा और मजबूत कार Maturi Wagon R को मानी जाती है । जो सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मामले में भारतीयों की सबसे पहली पसंद है । अगर आप मारुति की इस कार को June 2025 मैं खरीदने हैं तो आपको 95 हजार से लेकर 1.05 लाख रुपए तक की भारी बचत होती है । अगर आप Maruti Wagon R के दो और बैग वाले वेरिएंट को खरीदने हैं तो 1.05 लाख की बचत और अगर आप 6 ईयर बैक वाले वेरिएंट को खरीदने हैं तो 95 हजार की भरी बचत होती है ।

2 . Maruti Swift

Maruti Suzuki

Maruti कंपनी का नाम लेने पर ही Maruti Swift का नाम सबसे पहले आता है । जो अपने कम प्राइस में गजब का परफॉर्मेंस तथा गजब के लुक के कारण भारतीयों के दिमाग में नंबर 1 बना रहता है । अगर आप जून 2025 के महीने में Maruti Swift के CNG वेरिएंट को खरीदने हैं तो आपको 95000 की बचत और अगर आप इसके AMT या LXI वेरिएंट को खरीदने हैं तो आपको एक लाख रुपए तक की बचत हो सकती है ।

3 . Maruti Baleno

Maruti Baleno , Maruti सेगमेंट की सबसे खूबसूरत कारों में शामिल है । जिसकी एक ड्राइव या एक झलक आपको इसका दीवाना बनाने के लिए काफी है । Maruti Baleno को अगर आप पेट्रोल या सीएनजी पर खरीदने हैं तो आपको 97000 तक की बचत अथवा AMT वेरिएंट पर खरीदने पर आपको इस पर 1.02 लाख तक की भारी छूट मिल सकती है ।

4 . Maruti Jimmy

Maruti सेगमेंट की करो में , जिस पर जून 2025 के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा तक की बचत हो सकती है । उसे सेगमेंट में Maruti की Maruti Jimmy नंबर 4 पे आ रही है । जो खास तौर पर ऑफ राइटिंग SUV का अनुभव करने के लिए Maruti कंपनी के द्वारा बनाया गया है । Maruti Jimmy के अल्फा वेरिएंट को खरीदने पर आपको इंस्टेंट एक लाख रुपए तक की भारी छूट दी जाएगी ।

5 . Maruti Grand Vitara

Maruti की Grand Vitara पर भी आपको लाख रुपए तक बचाने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है । Maturi के हर सेगमेंट में आपको Maruti Grand Vitara से ज्यादा बड़ा ऑफर नहीं मिल सकता है जिसमें इस कार में आपको 38 हजार से लेकर 2.30 लाख रुपए तक की भारी बजट मिल सकती है । इसके पुराने सीएनजी वेरिएंट पर आपको 38 हजार तक की बचत होगी तथा पुराने मॉडल के विटारा को खरीदने पर आपको इस पर 2.03 लाख का भारी डिस्काउंट और साथ ही साथ 5 साल की वारंटी भी जाती है ।

6 . Maruti Invicto

Maruti कंपनी की तरफ से थोड़ी ज्यादा दाम में तथा प्रीमियम फील देने वाली Maruti Invicto को एक SUV के तौर पर लॉन्च किया गया था । जून 2025 में अगर आप इस कर के MPV वेरिएंट को खरीदने हैं तो आपको 1.15 लाख से लेकर 1.40 लख रुपए तक की भारी बजट हो सकती है , जिसमें इसके 20 वेरिएंट को खरीदने पर 1.15 लाख तथा टॉप वैरियंट को खरीदने पर 1.40 लाख रुपए की बचत मिलती है ।

Disclaimer

उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां इंटरनेट तथा विभिन्न स्रोतों के माध्यम से एकत्रित की गई है , जो 100% सच नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हो तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने नजदीकी डीलरशिप या नजदीकी Maruti Car Showroom में जाकर इसकी अच्छे तरीके से देख-देख करें तथा जांच परख कर कर ही खरीदे । धन्यवाद !

Images Credit : Google Image

Also Visit Here

---Advertisement---

Leave a Comment