---Advertisement---

Maruti Suzuki Jimmy : Price , Features , Specification , Engine , Interior and more

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Maruti Suzuki Jimmy

भारत में भले ही Maruti Suzuki Jimny की उतनी मांग नहीं है । लेकिन भारत के बाहर विदेश में लोग इस कार के पीछे दीवाने पड़े हैं । Suzuki कंपनी की यह Jimny एक ग्लोबल आइकॉन के रूप में 55 सालों से बेची जा रही है । कंपनी इसी बात को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रांस में Jimny का 3 Door लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है । इसका फाइव दूर एडिशन भी मार्केट में लॉन्च्ड है ।  इसके 55 एनिवर्सरी होने के कारण इसे पूरे विश्व भर में मात्र 55 यूनिट से बेचा जाएगा । Suzuki की यह Jimny कंपनी को और भी सर्वोच्च बनती है । तो आईए जानते हैं इस अद्भुत कार के कुछ जरूरी फीचर्स और उपलब्धियां ।

Stronge Engine

Maruti Suzuki Jimny मैं आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन सिस्टम को सपोर्ट करता है । इस गाड़ी के इंजन की सबसे खास तटीय है कि इसमें ALLGRIP PRO 4WD system पाया जाता है ।

Also Visit Here

https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

Best for Off Roading

Maruti Suzuki Jimmy

इस कार में आपको इसे कई सारे ऐसे शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे जो इस कार को Off Roading के लिए सबसे बेस्ट बनती है । Ladder Frame Chassis , 3 link rigid axle suspension with coil springs , ample ground clearance and approach angles for tracking challenges . Off Roading के लिए इसमें 37 डिग्री का एप्रोच एंगल और 49 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 28 डिग्री का लैंडिंग एंगल प्रदान किया जाता है ।

Best Car for Safety Purpose

Off Roading की करो में सेफ्टी विशेष का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और इस कार में आपको इसके सेफ्टी परपज कुछ इस तरीके से दिखेंगे जिसमें आपको ABS , EBD , brake assist , hill hold control and hill descent control enhance safety देखने को मिलेगी ।

Beautiful interior

इसके इंटीरियर में आपको बहुत आरामदायक सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें इसके आरामदायक सीट्स की डिजाइन Shock absorption को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । Window की खिड़कियां एक स्मूथ टच में open और close हो जाएगी । अगर आपने ट्रेकिंग के लिए बूट पहना है तो इसमें Boot के लिए भी एक अच्छी खासी स्पेस मिल जाती है वह भी Rear seats folded के सुविधा के साथ । इसमें आपको एयर कंडीशन और हीटेड सीट्स का सुविधा प्रदान की जाएगी ।

Technical Features

इसमें आपको कई सारे टेक्नोलॉजी से जुड़े ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपकी Ride को और भी मजेदार बना देगी । इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , USB चार्जिंग पॉइंट की सुविधा , AUX connectivity मिलेगी । इस कार में आपको एक स्पेशल फीचर्स के तौर पर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और cruise control जैसी सुविधाएं भी मिलेगी ।

Mileage and other Facilities

अगर बात की जाए इस कर की माइलेज की तो यह कर 16.39 से 16.94 किमी प्रति लीटर के हिसाब की एक जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है । इसमें आपको 40 लीटर का फुल टैंक कैपेसिटी मिलता है , जिसमें 4 लोगों की बैठने की मैक्सिमम कैपेसिटी दी गई है । बात करें इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की तो इसमें 210 mm की एक अच्छी खासी जगह है ।

Price

वर्तमान में इस गाड़ी के टॉप मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 12.76 लख रुपए से शुरू होकर 14.97 रुपए तक जाता है ।

Disclaimer

इस कार की उपयुक्त सभी जानकारियां हमने विभिन्न इंटरनेट के स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप या Suzuki के शोरूम में जाकर इसकी देख रेख करके इसे खरीदे । धन्यवाद !

Also Read This

Find Best Results for Maruti Suzuki Jimmy

https://www.carwale.com/maruti-suzuki-cars/jimny/

---Advertisement---

Leave a Comment