
Market मैं कब्जा करने आ रही है ये कंपैक्ट EV ,जो देगी अपने फुल चार्ज में 450 किलोमीटर तक की रेंज ।
भारती मार्केट में ऐसे कई सारे EV कंपैक्ट SUV उपलब्ध है जिनकी जबरदस्त स्टाइल , शानदार इंटीरियर , बेस्ट रेंज और नेक्स्ट लेवल कंफर्ट को देखकर आपका दिल उसे पर मोहित हो जाएगा । लेकिन अब उन सारे EV कॉन्पैक्ट SUV को टक्कर देने और उन सब को पीछे छोड़ने के लिए Kia Syros EV अगले साल 2026 में लॉन्च होगी । जो आते ही भारतीय बाजार में छा जाएगी और अपने सेल्स यूनिट को दिन दुगना और रात चौगुन कर देगी ।
2026 में होगी लॉन्च
अगर आप भी हाल ही में कोई बेहतरीन EV SUV खरीदने का सोच रहे हैं , तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है । Kia इंडिया हाल में ही लॉन्च हुई अपनी कॉन्पैक्ट SUV Syros के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किया साइरस EV अगले साल लॉन्च हो सकती है । तो आईए जानते हैं इस शानदार इलेक्ट्रिक EV के कुछ गजब के फीचर्स , रेंज और कीमत के बारे में ।

What a Look …!
Kia Syros EV का चार्जिंग पॉइंट संभवत इसके फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड होगा जबकि कंपनी टीवी में यूनिक डिजाइन वाले नए 17 इंच के एलॉय व्हील का उपयोग कर सकती है । इसके अलावा EV में पीछे की तरफ एक नया बंपर हो सकता है । वही कंपनी Syros EV का ICE मॉडल से अलग करने के लिए एक यूनिक पेंट ऑप्शन ऑफर कर सकती है ।
450 किलोमीटर तक की मिलेगी रेंज

दूसरी ओर Kia Syros EV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फ्रेंटमेंट सिस्टम , पैनोरमिक सनरूफ , 5 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम टच स्क्रीन और वैलेंटाइन फीट फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं । वही सेफ्टी के लिए इस EV में लेवल 2 ADAS फंक्शन , रियार डिस्क ब्रेक , इलेक्ट्रिक पैकिंग ब्रेक , 360 कैमरा सिस्टम और 6 ईयर बैग दिया जा सकता है । उम्मीद की जा रही है कि टीवी सिंगल चार्ज पर चार्ज से सारे 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रंगे ऑफर करेगी । जिसकी कीमत इंडिया में 14 से 20 लाख के अंदर हो सकती है ।