---Advertisement---

Mahindra XUV 3XO : Launch Date , Performance , Safety , Features , Price and More

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Mahindra XUV 3XO

हम जब भी 4 व्हीलर लेने का सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Mahindra कंपनी का नाम सामने आता है । महिंद्रा कंपनी अपनी 4 व्हीलर की सुनहरी छवि के कारण हम भारतीयों के दिलों में राज करता है और यही भरोसा महिंद्रा अपने ग्राहकों को भी देता है । इसीलिए तो महिंद्रा की हर नई लांच भारत में सफल रहती है ।

अगर आप बहुत दिनों से एक ऐसे XUV की तलाश कर रहे हैं । जो काफी भड़कदार दिखे और अपने दमदार परफॉर्मेंस से आपके दिल में एक जगह बना ले । तो इंतजार की घड़ी अब खत्म होती है क्योंकि अब महिंद्रा अपनी नई Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है । तो आईए जानते हैं निम्न में Mahindra XUV 3XO के कुछ शानदार फीचर्स , दमदार परफॉर्मेंस तथा इसकी कीमत आदि के बारे में ।

Launch Date in India

महिंद्रा अपनी सबकंपैक्ट SUV ” XUV 3XO ” के 2025 के अपडेटेड और बेहतरीन वजन को इसी महीने 7 जुलाई को लॉन्च करने वाली है । जिसका रेंज आपको  18.2 किलोमीटर प्रति लीटर से 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल सकता है ।

Also visit here https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

Strong Features

Mahindra XUV 3XO में सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 2 ADAS ब्लाइंड व्यू मॉनिटर लगाए जाएंगे । इसमें आपको 360 डिग्री का कैमरा , ऑटो हॉल के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक , हरमन कार्डन साउंड सिस्टम , लेडरेट अपहोल्स्ट्री , 65 W USB – C फास्ट चार्जिंग तथा पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स इन में शामिल रहेंगे ।

Powerful Engine

पिछले वर्शन Mahindra XUV 300 के मुकाबले इस वर्जन  के इंजन में कुछ खास बदलाव नहीं किए जाएंगे । इस गाड़ी में आपको 3 इंजन के विकल्प देखने को मिलेंगे । जिसमें एक 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन , 1.2 एल टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 एल टर्बो डीजल इंजन शामिल होंगे । यह इंजन मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स से लैस होंगे ।

Beautiful Design

Mahindra XUV 3XO

पिछले वाले वर्जन Mahindra XUV 300 के मुकाबले इस वाले वर्जन के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया जाएगा । बात करें इसके फ्रंट साइड , बैक साइड तथा इसके व्हील साइज तो इसमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा । सेफ्टी के नजरिए से इस गाड़ी में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD देखने को मिलेगा , जिसमें 6 एयरबैग्स भी होंगे । इसमें आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर्स भी देखने को मिलेगा । इसमें आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम मिलता है ।

LEDs Lighting

Mahindra XUV 3XO में आपको Halogen Projector Headlamps , LED daytime running lamps , LED indicators on wings mirror और LED tail lamps भी मिलता है ।

Comfort and Luxuries

Mahindra XUV 3X0 में आपको duals zone automatic climate control , real AC vents , front armrest with storage और ड्राइवर सीट्स के लिए हाइट मैनेज वाला सीट दिया जाता है ।

Price

Mahindra XUV 3X0 के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए हैं वहीं बात की जाए इसके टॉप मॉडल की तो उसकी कीमत 15.80 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत है ।

Disclaimer

उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं की हो सकती है । तो अगर Mahindra XUV 3X0 को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हो तो जरूर अपने नजदीकी डीलरशिप या महिंद्रा के शोरूम में जाकर इसकी जांच परख एवं देखरेख करके ही इसे खरीदे । धन्यवाद !

You must like this

More information about this vehicle

https://www.carwale.com/mahindra-cars/xuv-3xo/

---Advertisement---

Leave a Comment