Mahindra Scorpio N Z4
भारत देश की सबसे लोकप्रिय तथा प्रसिद्ध कारों की सूची में अव्वल नंबर पर आती है Mahindra के सारे मॉडल्स । अगर आपको सुरक्षा और मजबूती के मामले में कोई SUV कार चाहिए तो ऐसे में Mahindra Scorpio का नाम सबसे टॉप पर आता है । हाल ही में Mahindra Scorpio N ने अपने वर्शन को अपडेट करते हुए मार्केट में Mahindra Scorpio N Z4 लॉन्च किया है , जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 17.39 लाख के करीब पड़ता है ।

Mahindra Scorpio N की नए लॉन्च Mahindra Scorpio N Z4 पहले से ज्यादा किफायती हो गई है । जिसे 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लाया गया है । यह गाड़ी आपको पेट्रोल तथा इंजन दोनों तरह के सुविधाओं में उपलब्ध मिल सकती है । जिसमें आपको mStallion 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और mHawk 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है ।
Also Visit Here
https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
कभी सस्ता और काफी किफायती
Mahindra Scorpio N Z4 को मार्केट में दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जो पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है । इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 17.39 लाख तो वहीं इसके डीजल वर्जन की कीमत 17.86 लख रुपए एक्स शोरूम प्राइस है ।

Powerful Engine
दो नए वर्जन में लॉन्च करने के साथ इसमें दो नए मजबूत इंजन को भी लगाया गया है । जिसमें आपको mStallion 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मिलता है जिसमें 203 hp की पावर और 370 Nm कैपिटल जनरेट करने में सक्षम है । साथ ही साथ mHawk 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है 132 hp की पावर और 300 Nm कैपिटल जनरेट करने में से अच्छा में । जो आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर और 6 स्पीड तक कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है ।
Features you’ll never forget
1 . इस पावरफुल और मजबूत गाड़ी को 7 सीटर कंफर्मेशन के साथ लाया गया है । इसके कुछ ऐसे खास फीचर्स जिसे आप भूल ना भूल पाओ जिसमें आपको 8 इंचेज का टच स्क्रीन , Android Auto और Apple CarPlay , LED टर्न इंडिकेटर , 17 इंच का व्हील्स और रियर स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।

2 . Mahindra की गाड़ियां अपने मजबूती और सेफ्टी पर्पस के कारण पूरे भारतवर्ष में चर्चित है इसीलिए सेफ्टी की दृष्टि से इसमें काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जो निम्न है । इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स , ABS के साथ EBD , हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल , ISOFIX चाइल्ड सेट इनकरेज और सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसी सुरक्षित सुविधा इसमें प्रदान की गई है ।
Disclaimer
आपको यह सूचित किया जाता है कि हमने यह सभी जानकारियां विभिन्न इंटरनेट के स्रोत तथा विभिन्न खबरों के आधार पर आपको बताया है , जो 100% सत्य नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप Mahindra Scorpio N Z4 को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो इसके कीमत और फीचर्स की जांच अपने नजदीकी डीलरशिप से जरूर करें । धन्यवाद !
Also Read This
