Mahindra Scorpio N
अगर आप एक भरोसेमंद और दमदार पावर तथा इंजन परफॉर्मेंस वाली फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं । जो आपको एकदम सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करें तथा जिसमें बैठकर लंबी-लंबी ट्रिप मारना आपके लिए बेहद आरामदायक और मजेदार बन जाए । तो आप Mahindra Scorpio N की तरफ जा सकते हैं । जिसने अपने पुराने वर्जन में कई सारे नए अपडेट करके इस नए वर्जन में लॉन्च किया है ।
Mahindra Scorpio N में आपको सुरक्षा स्तर को ध्यान में रखते हुए 2 लेवल ADAS के साथ नया Z8T वेरिएंट जोड़ा गया है । जो फीचर्स और कीमत दोनों की लिहाज से ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद होगा । यह गाड़ी आपके लिए Value for Money बन सकती है जिसे आप छोटे बड़े ट्रिप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं एवं इसका विशाल स्पेस तथा बढ़ा एक्सटीरियर आपको कंफर्ट और लग्जरी फील करवाएगा ।
Visit here for the more updated and trendy content
New ADAS Features

नई अपडेटेड Mahindra Scorpio N के टॉप वेरिएंट Z8L में Level 2 ADAS फीचर जुड़े गए हैं जिसमें forward collision warning , automatic emergency braking , adaptive cruise controller with weed stop and go , smart pilot assist , lane departure warning , link keep assist , Traffic sign recognition or high beam assist जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं ।
Best for Safety Purpose
Mahindra Scorpio N में कंपनी ने अपनी ICE पोर्टफोलियो में तो नए एक्सक्लूसिव फीचर्स , speed limit assist और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट भी शामिल किए हैं । स्पीड लिमिट असिस्टेंट वहां की स्पीड निर्धारित स्पीड से ज्यादा होने पर चालक को तुरंत सावधान करती है । तो वही front vehicle start alert तब काम में आता है जब सामने खड़ी-करी चलने लगे । ऐसे में गाड़ी का सिस्टम तुरंत चालक को ऑडियो , vibration या कोई विजुअल संकेत देगा जिससे चालक का रिस्पांस टाइम बेहतर हो ।
Powerful Engine

Mahindra Scorpio N में कोई मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है जैसे इसमें पहले जैसा ही 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा । Turbo petrol engine 200 bhp और 380 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहता है । जबकि diesel engine 172.4 bhp की पावर और 400 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में मदद करता है । इसके अलावा इसमें 130 bhp और 300 Nm का पिक तारक वाला लोस्कोप डीजल वर्जन भी चाहिए रहेगा , जो सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा ।
Advance Technology
इस गाड़ी में आपको Sony कंपनी के 12 स्पीकर मिलेंगे जिसमें 3D साउंड सिस्टम लगा रहेगा , ड्राइवर सी की प्रोडक्शन 6 गुना तक बढ़ी रहेगी , वेंटीलेटर फ्रंट सीड्स की सुविधा मिलेगी जिससे गर्मी में ठंड हवा और ठंड में गर्मी हवा का एहसास होगा । इसमें आपको LED DRLs लाइट के साथ-साथ 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी मिलेगा । इसके ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बड़े से टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट सिस्टम इसे और भी तकनीकी रूप से आधुनिक बनता है । साथ ही साथ इसमें 6 से 7 ऑप्शन सीट्स भी आते हैं ।
Mileage and Price

इसके डीजल वेरिएंट की माइलेज प्रति लीटर 15.94 किलोमीटर है वही बात की जाए इसके पेट्रोल वेरिएंट की तो उसमें प्रति लीटर आपको 12.12 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है । वही बात की जाए इसके कीमत की तो इसके विभिन्न विभिन्न वेरिएंट के विभिन्न विभिन्न कीमत है जिसमें इसका बेस वेरिएंट आपको 13.99 लाख तथा टॉप वैरियंट 25.15 लाख जाएगा ।
Disclaimer
उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती हैं । तो अगर आप इस गाड़ी को खरीदने में थोड़ी सी दिलचस्पी दिखा रहे हो तो अपने नजदीकी डीलरशिप या Mahindra के शोरूम में जाकर इसकी देखरेख तथा जांच परख करके इसे जरूर खरीदें । धन्यवाद !
Interested post
