Mahindra SUV
भारत में काफी सारे लग्जरी SUV के ब्रांड है लेकिन उन सभी में Mahendra की SUV सबसे अलग चमकती है । अगर आप गाड़ियों की लग्जरी और कंफर्ट के मामले में SUV को चुनना पसंद करते हो तो आप जरूर Mahendra के SUV के दीवाने होंगे । Mahendra की SUV का मतलब ही आराम , लग्जरी और फैमिली फ्रेंडली कार होती है ।

Mahindra New Car Launch
भारत देश की सबसे प्रमुख कार कंपनियों में से एक महिंद्रा , 2025 के साल में अपनी 4 नई और दमदार SUV को लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है । कंपनी ने बहुत पहले ही एक रोड मैप तैयार किया था जिसमें वह 2030 आते-आते लगभग 23 गाड़ियों को भारतीय बाजारों में लॉन्च करेंगे और अपनी इस साल यानी 2025 में उनके अनुसार 4 SUV को लॉन्च करने की बारी है । जो डीजल एवं इलेक्ट्रिक दोनों प्रकार की सुविधाओं में मौजूद होगी । कंपनी 2030 तक लगभग 23 गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है जिसमें पेट्रोल तथा डीजल , इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल शामिल होंगे ।
Mahindra SUV XUV3XO EV ready to launch

Mahindra कंपनी की SUV XUV3X0 EV को कंपनी जुलाई महीने में ही लॉन्च कर सकती है । इस SUV में कुछ खास बदलाव किए गए हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन और पेट्रोल मॉडल से थोड़ा अलग दिखेंगे । सूत्रों के अनुसार पता चला है , SUV मैं नया ग्रिल , बड़ा एयर इनटेक और एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं । जिसमें आपको 35kWh कीप बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की संभावना है । इसकी फुल स्पेसिफिकेशन और मॉडल को लॉन्चिंग के समय जारी की जाएगी ।
Mahindra XEV 9e के 6 नई वेरिएंट होंगे लॉन्च

XEV 9e electric SUV को कंपनी छोड़ नए वेरिएंट के साथ बाजार में पीस करने के लिए तैयार है । जिसमें Pack One 59kWh , Pack Two 59kWh , Pack Three 59kWh , Pack Three Selected 59kWh , pack Three 79kWh और Pack Three Selected 79kWh शामिल है । इससे ग्राहकों को अलग-अलग बैट्री साइज और कीमतों के विकल्प मिल सकेंगे । नए वेरिएंट्स को आगामी हफ्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है ।
Bolero Neo Launch in August

कंपनी की लोकप्रिय SUV Balero Neo का फेसलिफ्ट वर्जन 15 अगस्त 2025 को लांच किया जाएगा । रिपोर्ट्स के मुताबिक , नए मॉडल में नई बॉडी डिजाइन , उभरते हुए बिल आर्च , फ्रेश दूर इंजन और बड़े 5 स्पोक एलॉय व्हील्स मिलेंगे । बात की जाए इसके इंटीरियर की तो उसमें भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे । इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा , जो 100 bph की पावर जेनरेट करेगा ।
Mahindra XEV 7e Ready to launch

Mahindra XEV 7e को लेकर कुछ जानकारियां पहले ही बाहर आ गई है । Mahindra XEV 7e SUV मैं ट्रिपल स्क्रीन सेटअप , डुएल टोन इंटीरियर , Harman Kardon का 16 स्पीकर साउंड सिस्टम , Vision X head up display और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर देने की संभावना है । इस मॉडल को साल के अंत तक लांच करने की काफी ज्यादा संभावना है ।
Value for Electric
Mahindra समेत देश की अन्य बड़ी-बड़ी कार कंपनियां यह समझ गई है कि जितनी तेजी से पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से लोग पेट्रोल डीजल के वाहन को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह शिफ्ट हो रहे हैं । ऐसे में उन्हें ना तो पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सामना करना पड़ता है और वातावरण की भी शुद्ध बनी रहती है । ऐसे में हर एक कंपनी अपनी पेट्रोल या डीजल कार लॉन्च करने से पहले अपने इलेक्ट्रिक वजन के बारे में सोच रही है जैसा कि हम इस में Mahindra कंपनी का एक उदाहरण ले सकते हैं ।
Image Credit : Google Image