
Lucknow Super Giants के Owner Sanjiv Goenka ने कप्तान ऋषभ पंत को दी हार की फटकार । 2024 की IPLb में जिस तरह लखनऊ के कप्तान के राहुल द्वारा खराब कप्तानी की जाने पर लखनऊ के ओनर संजीव गोयनका ने केएल राहुल की डटने लगे जिसकी कारण केएल राहुल काफी उदास हो गए थे और उन्होंने फिर उसे टीम को छोड़ दिया।
केएल राहुल अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि उनको सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब कोई उनका अपमान करता है और इसी अपमान के कारण केएल राहुल ने अपनी लखनऊ की टीम को छोड़कर दिल्ली की टीम में वापसी की।
केएल राहुल ने भले ही अपनी टीम बदल ली लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लखनऊ के ओनर संजीव गोयनका ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को अपनी पहली मैच हारने के लिए काफी सुनाया और उन्हें फिट कर भी ।
24 मार्च 2025 लखनऊ बना दिल्ली का मैच काफी मजेदार और दिलचस्प मैच था जिसमें लखनऊ की जीत तो पक्की थी मगर आखिरी के वक्त में आशुतोष शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी करके लखनऊ के हाथ से जीत को छीन कर दिल्ली के दरवाजे पर रख दिया ।
कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंद में शून्य बनाकर और आखिरी के ओवर में एक आसान सी स्टंपिंग मिस करके अपनी टीम को थोड़ा कमजोर कर दिया जिस कारण संजीव गोयनका टीम के ओनर ने फिर से केएल राहुल की भांति ऋषभ पंत को भी फटकार जैसा कि हम ऋषभ पंत के चेहरे में देखा ही सकते है ।