---Advertisement---

KTM ने लांच की अपनी नई पेशकश , कीचड़ से लेकर पहाड़ तक  Riding के लिए नंबर 1 है KTM की यह बाइक , इतने सस्ते में

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

KTM ने लांच की अपनी नई पेशकश , कीचड़ से लेकर पहाड़ तक Riding के लिए नंबर 1 है KTM की यह बाइक , इतने सस्ते में । Rider की पहली पसंद KTM की जबरदस्त , भौकाल  बाइक KTM 390 ENDURO R को लांच कर दिया गया है ।  यह बाइक खास तौर पर उन राइडर्स की पहली पसंद है , जो सड़कों से हटकर कीचड़ , मिट्टी तथा पहाड़ जैसे ऑफ रीडिंग रास्तों पर बाइक चलाना पसंद करते हैं । लेकिन यह बाइक जितना ऑफ रोडिंग में शानदार है उतना ही ऑन रेडिंग में गजब का परफॉर्मेंस देती है ।

Bike at It’s Best Price

KTM 390 ENDUERO R जैसी शानदार बाइक का एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹3,36,500 है । यह बाइक कल ही यानी 11 अप्रैल 2025 को ही सभी KTM शोरूम में उपलब्ध हो गई होगी । जिसमें 230mm फ्रंट और रियल सस्पेंस मिलेगा जिसकी बुकिंग आपको जल्द से जल्द कर लेनी चाहिए ।

KTM 390 ENDURO R की सबसे खाश बात

KTM की सभी बैकों में KTM 390 ENDURO R का डिजाइन और लुक काफी ज्यादा बेहतरीन और शानदार है । जो आपको एक Rider का लुक देती है । इसकी स्लिम बॉडी और कंपैक्ट डिजाइन मिलता है । इसमें 3 लीटर का मोटर फ्यूल टैंक दिया गया है । इसके साथ इसमें नए मजेदार ग्राफिक्स भी शामिल है । ऑन रेडिंग के साथ ऑफ रोडिंग में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है । जिसमें कंट्रोल की क्या ही बात की जाए एकदम बेहतरीन ।

Wheels and Break

इसमें 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियल स्पोक व्हील मिलता है । इसके टायर साइज की बात करें तो 90 / 90R21 फ्रंट और 140/80R18 रियल साइज का टायर मिलता है । यह खास ऑफरोडिंग के लिए है । जिसका परफॉर्मेंस ऑन रेडिंग में भी दमदार है । दमदार ब्रेकिंग के लिए इसमें 285mm फ्रंट ब्रेक और 240mm रियल ब्रेक सिस्टम दिया गया है ।

Engine and Performance

KTM 390 ENDURO R की दमदार इंजन की और परफॉर्मेंस की बात किया जाए तो इसमें नया 399cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड फ्यूल कूल्ड इंजन मिलता है । जो Gen  3 KTM Duke से लिया गया है । इसमें पावर और एफिशिएंसी दोनों का धमाका देखने को मिलता है । इसमें स्विच बाल ABS , राइट मोड्स और नया मिनिमल TFT डिस्पले मिलता है । जो इस बाइक को KTM की सभी पेशकश में सबसे शानदार और बेहतरीन बनती है । जो आपके रीडिंग लुक को नंबर 1 बना देगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment