
Kolkata के Knight Riders ने Chennai के Kings को बनाएं अपना शिखर , 10 ओवर में ही खेल खत्म । Kolkata के knight riders ने चेन्नई के सुपर किंग्स को चटाए धूल । चेन्नई को मिली उनकी लगातार पांचवीं हार और इसी हर के साथ चेन्नई हो जाएगी मैच से बाहर ।

चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड लगातार 5 मैच में 4 मैच का हर का सामना करना पड़ा । जिससे महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी को अपने हाथ में लिया लेकिन इसका कुछ खास मुनाफा नहीं देखने को मिला । जिसमें कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई के एक से एक बल्लेबाजों को जल्द ही वापस भेज दिया जिसमें सर्वाधिक रन शिवम दुबे का था । पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी आठवें नंबर पर आए और अपनी चौथी गेंद में सुनील नारायण की शिकार बने । वहीं कोलकाता के शानदार गेंदबाजों की बात की जाए तो सुनील नारायण को तीन विकेट हासिल हुए , वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट और हरजीत राणा को उत्तर विकेट हासिल हुए ।

फर्स्ट इनिंग्स समाप्ति में चेन्नई के सुपर किंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मात्र 103 रंग का लक्ष्य रखा । जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े ही आसानी से 10 ओवर 1 बाल में ही चेंज कर लिया । सुनील नारायण ने एक शानदार पारी खेलकर कोलकाता को बहुत ही जल्दी अपनी जीत की तरफ फेंका । तो वही चेन्नई की गेंदबाजों के पास मात्र दो विकेट मिले जिसमें नूर अहमद और कंबोज को एक-एक विकेट की प्राप्ति हुई ।
1st Innings
Batting
- Shivam Dube : 31* ( 29 )
- Vijay Shankar : 29 ( 21 )
- Rahul Tripathi : 16 ( 22)
Bowling
Sunil Narine : 3 / 13 ( 4 )
Harshit Rana : 2 / 16 ( 4 )
Varun Chakravarthy : 2 / 22 ( 4 )
2nd Innings
Batting
Sunil Narine : 44 ( 18 )
Quinton de Kock : 23 ( 16 )
Ajinkya Rahane : 20* ( 17 )
Bowling
Noor Ahmad : 1 / 8 ( 2 )
Anshul Kamboj : 1 / 19 (2 )
Ravindra Jadeja : 0 / 9 (0.1 )