
बिहार के बड़े ही प्रसिद्ध तथा चर्चित शिक्षक खान सर अक्सर इंटरनेट में सुर्खियां बटोरते रहते हैं और आगामी कई दिनों में भी खान सर इंटरनेट की दुनिया में अपनी सुर्खियां बटोर रहे हैं । लेकिन इस बार मुद्दा उनका कोई सुझाव , उनकी क्लास या उन पर विवाद नहीं बल्कि इस बार मुद्दा उनकी अचानक की गई शादी के ऊपर है । जैसे ही अपने लाइव क्लास के दौरान खान सर ने अपनी शादी का ऐलान किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव स्थिति के समय ही अपना विवाह कर लिया था । तब से छात्रों में तथा पूरे इंटरनेट सेशन में यह खलबली मची हुई है कि खान सर ने किससे शादी किया और क्यों अचानक ब्याह किया तथा खान सर के इस अचानक ब्याह करने के पीछे एक बहुत बड़ी शर्त है जो आपको हैरान कर देगी ।
अपने लाइव क्लास में किया शादी का खुलासा

खान सर की पहचान इंटरनेट में जिस दबंग अंदाज में है ठीक उसी प्रकार खान सर ने अपने इंटरनेट के प्रेमियों को अपनी शादी की बात दबंग अंदाज में लाइव क्लास के दौरान बताई थी । अपनी क्लास के बीच छात्रों के सामने जब उन्होंने कहा मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई जो भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा चल रहा था । उसी समय मेरी शादी हुई तो पूरे क्लास खुशी से झूम उठी । छात्रों की तालियां और बधाईयों के बीच खान सर को बात पूरी करना मुश्किल हो गई । इसके बाद उन्होंने शादी के पीछे की कहानी सुनाई जिससे सबको भावुक भी कर दिया और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया ।
खान सर ने आखिर क्यों छुपाई ये बात
खान सर ने बताया कि यह शादी मई के महीने की शुरुआत में हुई थी लेकिन उन्होंने इसे मजबूरन गुप्त रखा । जिसकी वजह भारत पाकिस्तान के बीच में चल रहा तनाव की स्थिति थी । उनका कहना था कि भारत पाकिस्तान के बीच में ऐसी स्थिति चल रही थी कि जब तक युद्ध छिड़ सकता था ऐसे माहौल में शादी का धूमधाम से आयोजन करना उचित नहीं लगा । देश की स्थिति को देखकर मैं खुद समस्या में था की शादी करूं या ना करूं ।
खान सर की शादी की खास शर्त

भारत और पाकिस्तान के बीच में बिगड़ते हालातो को देखकर खान सर के माता-पिता ने खान सर की शादी का पूरा बंदोबस्त कर दिया था । ऐसे में खान सर भारत-पाकिस्तान के बीच की इस स्थिति में बॉर्डर में जाकर भारतीय सेना की मदद करना चाहते थे लेकिन अपनी माता-पिता के कहने पर उन्होंने शादी किया और साथ में उन्होंने यह शर्त था की शादी में कोई भी समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा । शादी को सामान्य रखा जाएगा और साथ-साथ किसी को आमंत्रित भी नहीं किया जाएगा क्योंकि ऐसे युद्ध की स्थिति में धूम धाम जस्न मानना उन्हें मंजूर नहीं है ।
6 जून को बैठेगी दावत

खान सर ने बताया कि शादी में कोई भी समारोह नहीं किया जाएगा लेकिन अगर समारोह का आयोजन होगा तो उसमें उनके छात्रों का शामिल होना काफी ज्यादा जरूरी है , क्योंकि उनकी पहचान उनके छात्रों से है । अगर उनके समझ में उनके छात्रों का एकत्रित होना अगर संभावना हो तो इसका मतलब कोई भी समारोह उनके लिए नहीं किया जा रहा है । अपने इसी भावना को प्रकट करते हुए खान सर ने लाइव क्लास के दौरान 6 जून को अपने सभी छात्रों के लिए एक भोजन का व्यवस्था किया है जिनमें उनके छात्र उनकी शादी की बधाइयां देते हुए भोज का आनंद लेंगे ।